Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा 6 जून से



    अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्रीविद्या सिद्ध एवं ज्योतिष सम्राट पूज्य श्री राघव ऋषि जी कथा का कराएंगे रसपान

    गोलाबाजार गोरखपुर30 मई। गोला तहसील क्षेत्र में स्थित पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल कुशलदेईया उरूवा में 6 जून से 13 जून तक शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसमें कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता श्री विद्या सिद्ध एवं ज्योतिष सम्राट पूज्य श्री राघव ऋषि जी द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा और साथ ही निर्धारित समय के अनुसार निशुल्क ज्योतिष से संबंधित समस्या का निदान प्राप्त करें। उक्त सूचना पीएच इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मनोज कुमार उमर वैश्य ने दिया और सम्मानित श्रोतागणों से अपील किया है कि इस मांगलिक ज्ञान महायज्ञ में सह परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधार कर दिव्य रसमयी विलक्षण कथा के श्रवण का आनंद उठा कर पुण्य के भागी बने


    कथा प्रसंग पर्व व कलश यात्रा का


     आयोजन 6 जून 2022 दिन सोमवार शामसे कथा  प्रारंभ होगा।इससे पुर्व प्रातः 8 बजे से कलश यात्रा का आयोजन होगा और कथा का समापन 13 जून सोमवार को होगा।इसके पश्चात 13 को ही भंडारा एवं महाप्रसाद का वितरण सायं 6 बजे से कथा स्थल पर होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728