Header Ads

ad728
  • Breaking News

    परफारमेंस ग्रांट में चयनित सभा भौवापार में डीएम का लगा चौपाल



    अगर सरकारी धन का बंदरबाट हुआ तो सभी संबंधित जाएंगे जेल

    पानी की टंकी बनाने के लिए दिया आदेश।

    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।डीएम विजय किरन आनंद द्वारा पिपरौली ब्लॉक के परफार्मेंस ग्रांट में चयनित भौवापार गांव में शनिवार को चौपाल लगाया गया। चौपाल में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन, कृषि, पशु सहित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा गांव में उनके द्वारा चलाई जा रही विकास से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
       चौपाल में डीएम विजय किरन आंनद  ने आशा और ए एन एम से कुपोषित बच्चों की संख्या और उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा उन्होने ग्राम सचिव राजीव दूबे से ग्रामसभा में आई धनराशि और इसके खर्च के बारें में पूछा। जिस पर सचिव ने गांव में हुए कुल कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। सचिव ने बताया कि बाकी कार्ययोजना पर काम चल रहा है उसे जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने शुद्ध पेयजल के लिए कार्य शुरु न होने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत पानी की टंकी का निर्माण कराये जाने का आदेश दिया।
        ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया कि कृषि विभाग का कोई भी गांव में नही आता है।यह सुनते ही डीएम ने मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों से  कहा कि हर महीने एक या दो दिन  गांव का भ्रमण करके किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कीजिए।
    (साफ सफाई के साथ हमे ठोस व तरल कचरा को धर लेवल पर ही पृथीकरण करने की जरूरत है ठोस व गीला कचरा अगल -अलग करे और डोर टू डोर कुडा कलेक्शन के जल्द ही कुडा गाडी की व्यवस्था करा दिया जायेगा)
       स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली के डॉक्टर एन के राय को गांव में चयनित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांव में लोगो से संपर्क करने का आदेश दिया गया। चौपाल के अंत में डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में विकास संबधी हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर आप लोग भी सतत निगरानी करते रहिए। 
        इस दौरान बीडीओ कार्तिकेय मिश्रा, बीईओ विजय कुमार ओझा, एडीओ आईएसबी अजय जायसवाल, सचिव समीर यादव, डॉक्टर एन के राय, डॉक्टर आर के यादव, सहायक विकास अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक विकास अधिकारी(कॉपरेटिव) सुनील कुमार पाण्डेय, ग्राम पंचायत सचिव अरविन्द कुमार, अजीत कुमार पासवान, खण्ड प्रेरक रामप्रीत, भौवापार ग्राम प्रधान धनंजय सिंह, जलकल विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728