Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने नवागंतुक एस.पी सिटी का स्वागत किया

    हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने नवागंतुक एस.पी सिटी का स्वागत किया

    गोरखपुर । हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी, गोरखपुर एवं महिला थाना काउंसलर योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट के संयुक्त तत्वाधान में , नवागंतुक एस.पी सिटी गोरखपुर, कृष्ण कुमार विश्नोई  का स्वागत किया।
     इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी  ने कहा कि आज एसपी सिटी महोदय का स्वागत करके हम स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री के शहर में प्रत्येक व्यक्ति जो आज गाड़ी ड्राइव करते हुए हेलमेट पहने दिखाई दे रहा है। एस.पी सिटी विश्नोई जी की मेहनतों का नतीजा है।उन्होंने जो सराहनीय पहल की है वो सम्मान योग्य है। श्री सलमानी ने कहा कि जब भी कोई मां अपने बेटे को घर से विदा करती है या बहन अपने भाई को या बाप अपने बेटे को घर से तो शाम तक आने का इंतजार होता है। अगर जो बेटे के सर पर हेलमेट होता है और कहीं कोई हादसा होता है तो बच्चे की जान बचने की उम्मीद रहती है ।   शारीरिक सुरक्षा और शरीर की सुरक्षा ड्राइविंग के वक्त बहुत जरूरी होती है। बहुत दिनों से लापरवाही के शिकार थे हम लोग गाड़ी चला रहे हैं 3,3 सवारी बैठी है और हेलमेट सर पर है नहीं कहीं गिरे सर फूटा ब्रेन हेमरेज हुआ चले गए घर उजड़ गया ऐसे में अगर जो एसपी सिटी गोरखपुर विश्नोई जी ने यह कदम उठाया है कानून का पालन कराने के लिए तो हम नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भी सहयोग करें कॉर्पोरेट करें हर क्षेत्र में करें नियमों का पालन करें ट्रैफिक नियमों को पढ़ें बुकलेट पढ़ें समझें ट्रैफिक नियम का अध्ययन करें आज बहुत सारे हादसे में जो लोग मर रहे हैं उसमें सबसे बड़ा मामला यह ट्रैफिक नियम ना मालूम होना गाड़ी गलत दिशा में चलाना तेज स्पीड में चलाना बगैर हेलमेट के चलाना एक बहुत ही ज्वलंत विषय है इस पर हमें और आपको और मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के प्रत्येक व्यक्ति को सोचना है कि हमें नियमित और संयमित गाड़ी ड्राइव करना है अपने भी जान की सुरक्षा और दूसरों के भी जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की बनती हम स्वागत करते हैं एसपी सिटी गोरखपुर महोदय के इस निर्णय का स्वागत करते हुए महिला थाना काउंसलर योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ने कहा कि हम हर तरह से स्कूलों में बच्चों के बीच में जाते हैं और ट्रैफिक नियम का पालन कराने हेतु उन्हें ब्रीफ करते हैं उनकी काउंसलिंग करते हैं स्पीच करते हैं बच्चों के बीच में तमाम स्कूलों में ऐसे में एसपी सिटी महोदय का कार्य देखकर दिल बहुत ही उत्साहित हुआ श्री सलमानी जी के नेतृत्व में हम लोग आए और आज माल्यार्पण किया गया बुके देकर एसपी सिटी महोदय का स्वागत किया गया

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728