Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्राइमरी विद्यालयों के बच्चो में प्रतिभा की कमी नही - अरुण कुमार सिंह


    एस पी ग्रामीण दक्षिणी


       एसपी ग्रामीण ने गोद लिया चिलवा का उच्च प्राथमिक विद्यालय ।


    यातायात जागरूकता के लिए एस पी ग्रामीण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।


    गोला बाजार गोरखपुर 18 मई।


    गोला ब्लॉक के चिलवा गांव में  स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को एसपी ग्रामीण अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को गाँव पहुच कर  गोद लिया तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बच्चों को बहिनसंबोधित किया।

            उक्त अवसर पर श्री सिंह ने  कहा कि बदलती जीवन शैली में हमें अपनी कुछ आदतों में बदलाव करने की आवाश्यकता है।यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें।वाहन को धीमी गति में चलाएं।तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें।सड़क के बाएं साइड से चलें तो दुर्घटना कभी नहीं होगी।उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के पढ़े बच्चे हीआज अस्सी प्रतिशत  सरहद की रखवाली कर रहें हैं।मै खुद भी इन्ही विद्यालयों में पढ़ा हूं।तथा डा. अब्दुल कलाम आजाद ने भी प्राथमिक विद्यालय से ही शुरुआती शिक्षा प्राप्त करके मिशाइल मैन से लगायत राष्ट्रपति तक का सफर तय किया।इसलिए प्राथमिक विद्यालयों के प्रति हीन भावना मत रखिये।आप सब भी मेहनत से पढिए और अपने सपनों को साकार करिए।कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जो विद्यालय परिसर से शुरु होकर गांव का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।रैली में बच्चों ने स्लोगन युक्त तख्तियों के माध्यम से सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।सफर में कितना भी कम हो दूरी,हेलमेट लगाना है जरूरी।वाहन अपना धीमा चलाएं,अपनी कीमती जान बचाएं आदि संदेश दिया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अरूण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख गोला कुसुमावती देवी, प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशी नाथ तिवारी, मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोला नरेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे परिषदीय विद्यालयों की योजनाओं से अवगत कराया साथ ही रेडिनेश कार्यक्रम, निपुण भारत तथा विद्यालय कायाकल्प की योजना के संदर्भ में विस्तार से  जानकारी दिया। संचालन शिक्षक रवींद्र नाथ यादव ने किया। अंत में आयोजक प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर  ग्राम प्रधान रणवीर चंद,प्रमुख पति उमाशंकर, रणधीर सिंह, अजीत कुमार,सतेंद्र चंद, चंदा यादव,प्रतिभा ,हितेश यादव,विवेक पाल, आकाश गुप्ता,मुकेश रावत,शुभम वर्मा, जनार्दन कुमार,आमिर अली आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728