Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेल का मैदान पोखरी को पाटकर बनाया जा रहा

    गोरखपुरखेल का मैदान पोखरी को पाटकर बनाया जा रहा सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा ब्लाक अंतर्गत हरपुर बुधवार क्षेत्र के बरौली ग्राम पंचायत में मत्स्य पालन पट्टा पोखरी को पाटकर मनरेगा से खेल मैदान बनाया जा रहा है। पट्टा धारक ने गोरखपुर जिला अधिकारी विजय किरण आनंद को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्रवाई की मांग की है । बताते चलें कि बरौली गांव का निवासी अलगू प्रसाद गौड़ पुत्र बलिकरन के नाम गांव की पोखरी संख्या 870 रकबा 0-9340 पर मत्स्य पालन का पट्टा है जिसमें मछलियां पाली गई है ।अब गांव में मनरेगा से उसी पोखरी को पाटकर खेल मैदान बनाया जा रहा है। जबकि पट्टा धारक का कहना है कि गांव में और भी सरकारी जमीन है जहां खेल मैदान बनाया जा सकता है। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा जानबूझकर पोखरी को पाटकर खेल का मैदान बनाया जा रहा है ।पोखरी में खेल मैदान बनवाना नियम विरुद्ध है।पोखरी में पानी भी है ।पोखरी पाटने से मछली पालन प्रभावित हो रहा है ।वित्तीय वर्ष 2019-20 में पोखरी का सुन्द्रीकरण ग्राम पंचायत से कराया गया जा चुका है ।उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728