Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद (एलुमनाई एसोसिएशन) का अर्धवार्षिक सम्मेलन


    सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद (एलुमनाई एसोसिएशन) का अर्धवार्षिक सम्मेलन
    पूर्वान्चल के सबसे पुराने महाविद्यालय सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज, गोरखपुर, में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक अधिवेशन मई माह के आखिरी रविवार अर्थात 29 मई, 2022 दिन रविवार को मनाया गया। इससे सम्बंधित सभी तैयारियां जोरो पर की गयी।
    एलुमनाई एसोसिएशन इस काॅलेज की अनेक गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, यही परम्परायें काॅलेज के 123 वर्ष पुराने इतिहास का हिस्सा हैं। इस संस्था की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी कि पूर्व विद्यार्थियों का सम्बंध अपने alma mater बना रहे, वे लगातार अपने वर्तमान गुरू भाइयों एवं बहनों के सम्पर्क में रहें तथा अपने अनुभवो से वर्तमान विद्यार्थियों एवं सस्था का मार्ग-दर्शन एवं सहयोग कर सकें। 
    अर्धवार्षिक सम्मेलन के दिन पूरे महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा, जिसमें पुरातन विद्यार्थी अपने बीते संस्मरणों को याद कर आयोजनों में भाग लिया। आज के इसी दिन शाम को सभी आजीवन सदस्य वार्षिक सम्मेलन में एकत्र होकर काॅलेज के प्राचीन ऐतिहासिक हाॅल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में पं0 अमरजीत मिश्रा, नटराज ग्रुप एवं कालेज के पुरातन विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई जिसमे विशेष रूप से ठुमरी, कत्थक, गज़ल, नृत्य एवं गायनों की प्राथमिकता रही। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जसबीर सिंह संधु, जो 1961 से 1964 तक इस कालेज के विद्यार्थी रहे। इस समय के ग्रीन कार्ड पर अमेरिका में रहते है और फिलहाल भारत भ्रमण पर चंडीगढ़ आये हुये है। श्री संधु 1963 में कालेज के एथलिटिक चैम्पियन रहे है एवं उन्होने लगातार आठ वर्ष तक उ0प्र0 बास्केट बाॅल टीम का प्रतिनिधित्व किया और 1965 में उ0प्र0 स्टेट बास्केट बाॅल टीम के कप्तान थे, उन्हे प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रो0 जे0के0 लाल एवं अध्यक्ष श्री प्रमोद टेकरीवाल के कर-कमलों से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 (श्रीमती) अर्चना लाल, विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कालेज के गौरवमयी इतिहास एवं अपने समय के संस्मरणों को साझा किया तथा महाविद्यालय के संस्कार,  उपलब्धियों, परम्पराओं तथा प्रतिष्ठा का अपनी पूंजी बताया। इस अवसर पर प्रो0 एस0बी0एस0 मिश्र, पूर्व डायरेक्टर, एन0आई0टी0 जालंधर तथा प्रो0 अमरजीत सिंह, मेमोरियल विश्वविद्यालय, न्यूफाउण्डलैण्ड, कनाडा ने विडियों मैसेज भेजकर सभी आगंतुको को बधाई दी    
    कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती अंजली श्रीवास्तव के द्वारा किया तथा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रमोद टेकरीवाल ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित तमाम आजीवन सदस्य डाॅ0 राम रतन बनर्जी, श्री राजेश मोहन सरकार, डाॅ0 अनिल श्रीवास्तव, डाॅ0 राय अजय श्रीवास्तव, श्री शमशुल इस्लाम, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती निशा सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री सुनील केशरवानी, श्री राकेश मोहन सिंह, श्री विशाल पाण्डेय, श्री नदीम हसन, श्री प्रेम शाही आदि कालेज के शिक्षक, विद्यार्थी तथा शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728