Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फ़ीता काटकर युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

    "फ़ीता काटकर युवा इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ"

    "यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया)" व रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा द्वारा लगातार 5 वर्षों से चल रहे असहाय, गरीब लड़कियों व महिलाओं के कौशल विकास कैम्प के क्रम मे इस वर्ष भी तुर्कमानपुर  मे 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कैम्प का शुभारंभ शिविर प्रोग्राम चेयरमैन रत्नेश कुमार तिवारी, मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन गुप्ता जी, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर पारुल यादव, सचिव साधना भर्ती द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण, दीप प्रज्जवलित व रिबन काट कर किया गया।

    संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 5 वर्षों से मई-जून माह में ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन करती है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके, इससे ही महिला सशक्तिकरण की सोच सफल हो सकती है। जब हर महिला खुद को सशक्त बनाने में घर से ही शुरुआत करें। इस बार ग्रीष्मकालीन कैम्प 22 मई से 9 जून तक तुर्कमानपुर, अम्बेडकर कॉलोनी, बरफ़खाना, हासूपुर, कसाई टोला के महिलाओं व बच्चियों के अनुरोध पर रख गया है।प्रशिक्षित होक़र यह बेटियां अपने साथ-साथ परिवार एवं शहर का नाम रोशन करेगी। कैम्प में प्रशिक्षण में उपयोग होने वाला सामान संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। कैम्प का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक रहेगा। 

    मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती सुमन गुप्ता जी ने कहा कि 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना है। पूर्व से सिलाई व ब्यूटिशन में दक्ष बालिकाओं को कौशल विकास मिशन के एडवांस कोर्स के तहत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

    पारुल यादव ने बताया कि शिविर में सुमन गुप्ता व उनके सहयोगी द्वारा ब्यूटीशियन, अलका भारती सिलाई, रेनु सहगल बैग बनाना, दिव्या मेंहदी, शिवम रावत नृत्य कला, योग्य मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा पर्सनालिटी डिवेलप्मेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना भारती जी ने किया। 

    इस मौके पर ऋषभ दुबे, गोविंद जैसवाल, सुशील कुशवाहा, गोलू तिवारी, शिवम मिश्रा, सोनी भारती, चंदा यादव, ममता कुमारी, अर्पिता, समर, सालूँ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728