Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुबारक खान शहीद उर्स के संदर्भ में डीएम को दिया ज्ञापन

    मुबारक खान शहीद उर्स के संदर्भ में डीएम को दिया ज्ञापन


    गोरखपुर l हजरत मुबारक खान शहीद उर्स के संबंध 28, 29 ,30 को जो होने वाला है जिसमें लाखों जियारत करने वाले शहीद की बारगाह में आते हैं वहां की रोड खराब जर्जर तार पोल टूटे हुए स्ट्रीट लाइट बुझी हुई  मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम  सौंपा गया ए डी एम महोदय को हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी इमामबाड़ा  मोतवलीयान कमेटी मानव अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वधान में  इस मौके पर
    हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी  व राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव गौतम लाल श्रीवास्तव ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की तत्काल प्रभाव से नगर आयुक्त महोदय और जिलाधिकारी महोदय अगर दौरा कर लें दरगाह मुबारक खान शहीद परिसर का रोड की जर्जर हालत को देख ले पोल टूटे हुए हैं तार लटक रहे हैं स्ट्रीट लाइट बुझी हुई है पानी की व्यवस्था देखे लाखों की संख्या में जायरीन जियारत करने वाले सभी धर्मों के यहां इकट्ठा होते हैं ऐसे में खिचड़ी मेला के बाद सबसे बड़ा मेला अगर जो लगता है गोरखपुर में तो दरगाह मुबारक खान शहीद के प्रांगण में लगता है सलमानी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास तो हमारे मुख्यमंत्री की छवि जिस तरह से विकास पुरुष की बनी हुई है पूरे उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है तो हमारे पूर्वांचल में दरगाह मुबारक खान शहीद भी एक पर्यटन के क्षेत्र में सर्वधर्म समभाव के तहत इसे भी पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाए lइस मौके पर इमामबाड़ा 
    मोतवली यान कमेटी जिला अध्यक्ष  सैयद इरशाद अहमद एवं मानवाधिकार अधिकार संगठन अध्यक्ष मोहम्मद  रजी ने मांग की गोरखपुर का परंपरागत यह मेला उर्स का जो दरगाह मुबारक खान शहीद पर लगता है इसमें बाहर से कव्वाल नात पढ़ने वाले नात खवा और बड़े बड़े आलिम  मुफ्ती आते हैं जलसा भी होता है मिलाद होता है ऐसे में देश के कोने कोने से भी जायरीन आते हैं उनके खाने-पीने का व्यवस्था दरगाह करती है बच्चे अगर जो मेले में लाखों की संख्या में भीड़ होती है तो लाउडस्पीकर से बार-बार उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सामानों की सुरक्षा करें और नियमित और संयमित तरीके से दरगाह परिसर में  उर्स मेला के आयोजन में हिस्सा लें प्रशासन को भी चाहिए इस मेले को सफल आयोजन के लिए पहले से एक बार जरूर दौरा करें और जरूरत की चीजें हैं उसे उपलब्ध कराएं शासन प्रशासन के तरफ से इस मौके पर भी तमाम संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित रहे l सर्वप्रथम सोहराब खान ,शहाब खान, हाफिज व कारी जमील मिस्बाही ,शकील शाही,  अनिल जयसवाल  ,मोहम्मद वसीम, मोहम्मद खालिद ,मोहम्मद आफताब ,मेहंदी हसन ,बदरुल हक ,आफताब अहमद ,समीर सलमानी गुलाम अली खान आदि लोग मौजूद रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728