Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाबा गंभीरनाथ के बहुआयामी व्यक्तित्व की मिलेगी गुढ़ जानकारी-कुलपति

    *बाबा गंभीरनाथ के बहुआयामी व्यक्तित्व की मिलेगी गुढ़ जानकारी-कुलपति*

    गोरखपुर। महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज गोरखपुर की परंपरागत पत्रिका 'प्रताप दिग्विजयम' के प्रधान सम्पादक डॉ फूलचन्द प्रसाद गुप्त ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह से भेंट की। साथ ही उन्हें पत्रिका के वर्तमान अंक की प्रति सौंपी। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि यह पत्रिका छात्रों एवं समाज के लिएअत्यन्त उपयोगी है। इसके माध्यम से छात्र योगिराज बाबा गम्भीरनाथ जी के बहुआयामी व्यक्तित्व के साथ ही उनके लोककल्याणकारण रूप का परिचय प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज और महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज के राष्ट्र के लिए किये गये अवदानों से प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज, गोरखपुर अपने स्थापना काल से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए ख्यातिलब्ध है।यह श्रीगोरक्षपीठ और उसकी यशस्वी महन्त परम्परा के महान् आदर्शों के बल पर सम्भव हो सका है। शिक्षा के क्षेत्र में श्री गोरक्षपीठ की जलायी गयी अक्षय ज्योति पूर्वांचल के लिए वरदान सिद्ध हुई है। उन्होंने पत्रिका के सम्पादक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। डॉ. गुप्त ने बताया कि यह पत्रिका बीसवीं सदी के महान् सिद्ध सन्त और श्री गोरक्षपीठ के नाथयोगी योगिराज बाबा गम्भीरनाथ जी को समर्पित है। जिन्होंने, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के संस्थापक महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज के बहुआयामी व्यक्तित्व का निर्माण किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728