Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के बिजनेस हेड शशिकांत शुक्ला को डायनेमिक बिजनेस लीडर आफ ईयर चुना गया

    गोरखपुरआईजीएल के बिजनेस हेड शशिकांत शुक्ला को डायनेमिक बिजनेस लीडर आफ ईयर चुना गया सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।आइकॉन्स ऑफ एशिया ,इंडिया ग्लोबल एम्पायर बिजेनस समिट 2022 में आईजीएल के बिजनेस हेड शशिकांत शुक्ल को डायनेमिक बिजनेस लीडर ऑफ ईयर चुना गया और उन्हे अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। यह अवार्ड लार्ड दलजीत राणा,मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हाउस ऑफ लॉर्ड्स यूनाइटेड किंगडम ने दिया, और यह आवर्ड आईजीएल के बिजनेस हेड ने दिल्ली में प्राप्त किया और इस अवसर पर प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा भी अवार्ड समारोह में उपस्थित रहे आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री ग्रोथ और नए नए स्टार्टअप के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया जा रहा है , जब से इन्होंने यूपीडिये का कार्यभार संभाला है तब से प्रदेश में डिस्टलरी की दशा में काफी सुधार हुआ एवं उत्तर प्रदेश की आसवनियो में इन्होंने उनके उत्पादकता में वृद्धि करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में जबरदस्त इजाफा कराया वहीं बेरोजगारों को रोजगार के नए नए अवसर भी मिल रहे है । एस के शुक्ल द्वारा गोरखपुर में महिलाओं को शसक्त बनाना हो या उन्हें आत्मनिर्भर या रोजगार हो या चिकित्सा सेवा, या कोविद 19 की महामारी, हो या पर्यटन क्षेत्र हो या शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार, हो या विधिक जागरूकता, इनके द्वारा सभी क्षेत्रों में अद्भुत कार्य समय समय पर आयोजित कराए जाते है। आज इनके नेतृत्व का लोहा एशिया भी मान रहा है और इसी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इन्हें डाइनेमिक बिजनेस लीडर ऑफ वर्ष चुना गया है।इस अवार्ड को लार्ड दलजीत राणा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट ,हाउस ऑफ लार्ड यूनाईटेड किंगडम द्वारा दिया गया है। अवार्ड की सूचना मिलते ही आइंजीएल परिवार में उत्सव जैसा माहौल हो गया है लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले मिलते हुए बिजनेस हेड को मिले अवार्ड को आइंजीएल अपना अभिमान बता दृढ़ संकल्पों के साथ लगन व समर्पण के साथ यूनिट को नित नए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहने का संकल्प लिया । इस अवसर पर आइंजीएल के महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश मिश्रा ,शैलेशचन्द ,शैलेन्द्र पांडेय, एके सिंह , विष्णु पांडेय, कन्हैयालाल चौहान,जगदीश धाकड़ ,अमित पांडेय,शिवानी,सुगंधा, साक्षी ,आशीष गुप्ता सहित सभी कर्मचारी श्रमिको ने आज के दिन को गौरवशाली बताया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728