Header Ads

ad728
  • Breaking News

    घरों में उतरा हाईवोल्टेज करंट, इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर हुआ राख


    गोलाबाजार गोरखपुर 13 मई।

    गोला थाना क्षेत्र के नुआंव व उदईपुर गांव में गुरुवार को  अपरांह हाईवोल्टेज करंट उतर गया। जिसमें दर्जनभर घरों के विद्युत सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है।

      प्राप्त बिबरण के अनुसार  गांव में ग्यारह हजार वोल्ट का तार गया है। दोपहर में अचानक घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा। जिसमें गांव के उमाशंकर राय का तीन पंखा, दयाशंकर राय का टुल्लू पंप और आधा दर्जन बल्ब, नारायण शुक्ल का कूलर व दो पंखा, ईश्वर यादव का छह पंखा व चार बल्ब, सीताराम यादव का टीवी व पंखा, भोला गुप्ता का लैपटाप, पंखे व बल्ब, रामनवल गुप्ता, राम सागर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, मो. इसराइल आदि दर्जनभर से अधिक घरों के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गया। इस संबंध में जेई शिवशंकर प्रसाद का कहना है कि तार पर कौवें के बैठ जाने से घरों में करंट उतरा है। लाइनमैन भेज कर ठीक कराया जा रहा है जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728