Header Ads

ad728
  • Breaking News

    थ्रीडी एनिमेटेड वीडियो के ज़रिए मियां साहब इमामबाड़ा में दी गई हज ट्रेनिंग

    थ्रीडी एनिमेटेड वीडियो के ज़रिए मियां साहब इमामबाड़ा में दी गई हज ट्रेनिंग

    गोरखपुर। मियां साहब इमामबाड़ा परिसर मियां बाज़ार में रविवार को तहरीक दावते इस्लामी हिंद की ओर से हज ट्रेनिंग के दूसरे चरण का आयोजन हुआ। थ्रीडी एनिमेटेड वीडियो, एलईडी व लैपटॉप के ज़रिए हज का प्रैक्टिकल तरीका व मुकद्दस मकामात को दिखाकर हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी गई। परिसर ‘लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक’ से गूंज उठा। एहराम पहनना, मक्का व मदीना शरीफ़ में इबादत, जियारत व ठहरने का तरीका, हज के फराइज, हज के पांच अहम दिन व हज का अमली तरीका बताया गया। हज यात्रियों ने हज के अरकान की बारीकियां सीखीं। हज यात्रियों को घर से रवाना होने से लेकर लौटकर आने तक के मसलों और आने वाली समस्याओं और उनके हल के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं के मसलों पर विस्तृत चर्चा हुई। ट्रेनिंग 2 व 5 जून को भी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक दी जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728