Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चक मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुची राजस्व व पुलिस की संयुक्तटीम को दूसरी बार मिली सफलता




     बारह बर्ष बाद चक मार्ग से अतिक्रमण हुआ साफ


    ग्रामीणों ने टीम को दिया बधाई



    गोलाबाजार गोरखपुर 23 मई।


    गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम चड़ेरिया में गांव के ही एक दबंग द्वारा चक मार्ग संख्या 55  रकबा 0-89 हेक्टेयर में 0-010 हेक्टेयर पर किये गए अतिक्रमण को दोबारा हटाने पहुची राजस्व  व पुलिस के संयुक्त टीम को पैमाइश के बाद पूर्णसफलता मिल गयी।चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर आवागमन का रास्ता सुलभ करा दिया गया।राजस्व विभाग व पुलिस के संयुक्त टीम के इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा क्षेत्र में हो रही है।



    प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम चड़ेरिया में  चक मार्ग आराजी नम्बर 55 में रकबा 0-010 हेक्टेयर पर गांव के ही राम बहाल पुत्र सत्यनारायण द्वारा अबैध कब्जाकर लेने से इस सार्वजनिक रास्ते पर अवरोध उतपन्न हो गया था।जिसकी पैमाइश राजस्व टीम द्वारा करके चिंहित कर दिया गया था ।और अतिक्रमड़ करने वाले को खाली करने के लिए तहसील से सूचना भी दी गयीथी। लेकिन दबंग ने चिन्हित भूमि से अपना अतिक्रमड़ नही हटाया ।शनिवार को गोला थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर तहसीलदार गोला द्वारा राजस्व व पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ। जिसपर राजस्व निरीक्षक बी डी त्रिपाठी राजस्व कर्मी अवधेश लाल  सतेंद्र चौधरी सहित दो अन्य लेखपाल व गगहा थाने से आई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।चार घण्टे तक पैमाइश का कार्य चला ।चक मार्ग पर किये गए अतिक्रमण पर निशान देही भी कर दिया गया।लेकिन अतिक्रमण करने वाले दबंग ब्यक्ति द्वारा  पैमाइश नही माना गया और नही अतिक्रमण हटाया गया।इस बात को गम्भीरता से एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य ने लिया ।और पुनः चक मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवाने का आदेश पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक गोला बी डी त्रिपाठी  को दिया।उस आदेश के क्रम में राजस्व निरीक्षक गोला बी डी त्रिपाठी राजस्व कर्मी ओमप्रकाश यादव उपेंद्र कुमार सतेन्द्र नाथ अवधेश लाल श्रीवास्तव व पुलिस बल के साथ चड़ेरिया गांव पर पहुच कर पुनः सीमांकन कर  चक मार्ग से अतिक्रमण हटवा दिया ।जिससे लोगो के आने जाने का मार्ग सुलभ हो गया ।राजस्व विभाग के इस कार्यवाही का क्षेत्र के लोगो ने सराहना किया है ।क्षेत्र के लोगो का कहना है कि इस चकमार्ग पर बीते बारह बर्ष से अतिक्रमण चल रहा था ।लोगो को आने जाने में भारी दिक्कते हो रही थी ।जिसका समाधान एस डी एम गोला व उनके राजस्व टीम द्वारा  करा दिया गया। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728