Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कमिश्नर ने टीमें गठित कर विवादित स्थानों पर भेज शाम तक रिपोर्ट प्रेषित करने का दिया निर्देश

    *कमिश्नर ने  टीमें गठित कर विवादित स्थानों पर भेज शाम तक रिपोर्ट प्रेषित करने का दिया निर्देश*


    गोरखपुर।संपूर्ण समाधान तहसील दिवस के सदर तहसील दिवस  समाधान दिवस में अचानक पहुंचे  कमिश्नर रवि कुमार एनजी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ ने तहसील दिवस में आए हुए समस्त मामलों का निस्तारण करने का दिया निर्देश। तहसील समाधान सदर तहसील दिवस में आज 135 मामले आए 8 का मौके पर किया गया निस्तारण बाकी बचे मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस की टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। सदर तहसील समाधान दिवस में  कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया की समाधान दिवस पर आए हुए समस्त फरियादियों के मामलों का निस्तारण शत प्रतिशत होना चाहिए समाधान दिवस में अधिकतर मामले जमीनी विवाद के आए हुए थे कमिश्नर ने संबंधित से कहा कि अगर किसी कारणवश खतौनी में परिवार के एक सदस्य का नाम छूट गया है तो पुरानी खतौनी को निकालकर देखा जाए कि छूटा हुआ ना पुराने खतौनी में था या नहीं अगर पुराने खतौनी में नाम था तो नये खतौनी में नाम हर हाल में दर्ज किया जाए मृतक आश्रित वरासत को 33 दिन के अंदर दर्ज कर लिया जाए बार-बार किसी भी मृतक आश्रित को दौड़ाया ना जाये अगर किसी फरियादी द्वारा रजिस्ट्री कराने के बाद अपना नाम खतौनी में दर्ज कराना है तो उसे समय बद्ध तरीके से उक्त व्यक्ति का नाम दर्ज किया जाए नाम ना दर्ज होने पर उक्त जमीन को ही दोबारा उक्त व्यक्ति द्वारा किसी अन्य को बेच दिया जाता है जिससे एक दूसरा विवाद उत्पन्न हो जाता है। कमिश्नर से मटियारी निवासी कृष्ण मुरारी त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हमारे सगे चाचा के पुत्र इंद्रजीत का बंटवारा 45 वर्ष पूर्व हो गया था लेकिन चाचा के लड़कों द्वारा जबरदस्ती मेड काटकर अपने खेत में मिला दिया गया वही सरिता देवी ने कहा कि हमारे प्रति पुरुषोत्तम की मृत्यु के बाद नगर निगम में नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से हमारे पट्टीदारों  का नाम चढ़ा दिया गया हमारा नाम दर्ज नहीं किया जा रहा है सुनील पुत्र गब्बू ने कमिश्नर से कहा कि हमारे पिता द्वारा हरैया में जमीन ली गई थी पिता की मृत्यु के बाद कपिल और अनंत द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है कमिश्नर के पास नंदनी  अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी कहा की पति की मृत्यु के बाद वरासत के लिए एसीएम  न्यायालय में अपील है एसडीएम सदर के न्यायालय में मामला लंबित है लड़के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है जबरदस्ती मकान बनवाया जा रहा है जिसे रोका जाना अति आवश्यक है  कमिश्नर ने गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर तत्काल अपने सामने टीमों को रवाना किया की शाम तक उक्त मामलों में मुझे रिपोर्ट प्रेषित किया जाए कि उपरोक्त मामलों में क्या  किया गया। इस दौरान सदर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता नैब तहसीलदार विकास कुमार सदर तहसील के कानूनगों लेखपाल समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728