Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    गोरखपुर सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।राज्य सरकार द्वारा अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए बहुत ही सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाने के लिए बुल्डोजर का लगातार प्रयोग किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ दबंग और मनबढ किस्म के लोगों को सरकार की सख्ती और शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है । जिससे आमजन को अनेकानेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह उचित न्याय पाने के लिए थाने और तहसील प्रशासन के पास जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां तहसील अंतर्गत डोमहर माफी गांव में सार्वजनिक रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति देवधारी पुत्र स्व. रामकिशुन के द्वारा जबरदस्ती दीवाल चला कर अवैध रुप से कब्जा किया गया है। अवैध कब्जे के कारण गांव के लोगों को उस रास्ते से आने जाने में असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को भी दे दिया और हल्का लेखपाल ने भी मौके पर जाकर दीवाल चलाने को मना किया था लेकिन देवधारी के द्वारा उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए जबदस्ती दीवाल चला कर ग्रामीणों का रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए धरना प्रदर्शन किया और अवैध रूप से अवरूद्ध किए गए सार्वजनिक रास्ते को खाली करवाने का मांग किया जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े। प्रदर्शन करने वालों में मालती, रजवन्ती, गुजराती, राजमती,नेबुलाल,रेनू, राधिका देवी, जयप्रकाश,सुरजावती देवी, कमलावती देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728