Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंटरनेशनल पुलिस फोरम अमेरिका ने सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय व डॉ. शम्भू पवार को मेडल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा

    *इंटरनेशनल पुलिस फोरम अमेरिका ने सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय व डॉ. शम्भू पवार को मेडल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा*

    *मानवीय सेवा एवम पत्रकारिता के लिए मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

    गोरखपुर। 20 मई।अंतर्राष्ट्रीय पुलिस फोरम अमेरिका ने वैश्विक पटल पर अनेक उपाधियों एवं अवार्ड से विभूषित धराधाम 
    इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम अंतर्राष्टीय लेखक, पत्रकार एवं विचारक डॉ. शम्भू पवार को  मेडल ऑफ एक्सीलेंस सम्मान से सम्मानित किया  है।
    यह सम्मान लुम्बिनी नेपाल में आयोजित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस फोरम (अंतर राजकीय संगठन) कैलिफोर्निया,यूएसए के मुख्य कार्यकारी जनरल डॉ. जसबीर सिंह एवं मुख्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल डॉ अरुण कुमार चालिहा ने प्रदान किया।
      उल्लेखनीय है कि धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉ. सौरभ पाण्डेय द्वारा दो दशक से वैश्विक स्तर पर विश्व शांति,सद्भाव,एवं मानवीय सेवाओ के क्षेत्र में किये जा रहे अतुलनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। वही
    वैश्विक स्तर पर अपनी सार्थक व सटीक लेखनी से  विशिष्ठ पहचान कायम करने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, ख्यातिनाम पत्रकार, लेखक,विचारक एवं  डॉ. शम्भू पंवार को सार्थक व निर्भीक पत्रकारिता के लिए संम्मानित किया गया।
     डॉ.  पवार  गत 37 वर्ष से लेखन व पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। इनके लेख व समाचार देश के 13 राज्यो सहित अमेरिका, कनाडा,इंग्लैंड,आस्ट्रेलिया के  पत्र -पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित होते है। तथा वैश्विक स्तर पर समाज सेवा,पर्यावरण,  मानवीय सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहे है । यह अन्यर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर देश विदेश से प्रसंशको एवं शुभचिंतकों के बधाई संदेश मिल रहे है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728