Header Ads

ad728
  • Breaking News

    करोड़ो रूपये खर्च हुआ लेकिन सात साल से पानी की टंकी चालू नहीं हुआ

    लगभग 2 करोड़ का प्रोजेक्ट था 10 साल बीतने के बाद भी चालू नहीं हो पाया

    भरोहिया गोरखपुर । बांसगांव संदेश । भरोहिया ब्लाक के कल्यानपुर ग्राम सभा में जल निगम द्वारा बनायी गयी पानी की टंकी के सात साल बीत जाने के बाद भी चालू नहीं किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी अभी तक हम लोगों को पानी एक बूंद तक नहीं मिला । ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने धन का बंदरबांट कर अभी तक पानी की टंकी को नहीं चलवाया । शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । मालूम हो कि सरकार ने  स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए  ग्रामीणों को शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए करीब आठ साल पहले कल्यानपुर गांव में पानी की टंकी के निर्माण के लिए बजट दिया । जिसके निर्माण में काफी समय लग गया । किसी तरह से टंकी तो बन गयी लेकिन  सात साल बाद भी अभी चालू नहीं हो पाया । आपको बता दें कि कल्यानपुर ग्राम सभा लगभग सात हजार आबादी का बड़ा गांव है यहां तीन प्राइमरी व एक जूनियर हाईस्कूल परिषदीय, तीन मान्यता प्राप्त प्राइमरी व तीन मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल व दो इंटर कालेज है । जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते है । जिनकों स्वच्छ पानी की आवश्यकता है । ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों व बच्चों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है ।  ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जो लोग इसमें लापरवाही किए है उन पर कड़ी कार्यवाही कर हम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था  की जाय ।


    ग्राम प्रधान प्रमोद यादव का कहना है कि पानी की टंकी को चालू कराने को लेकर हमने कई बार लिखित शिकायत जल निगम के एक्सियन व जे ई से किया था लेकिन आज तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ । जबकि ठेकेदार से मेरा बहस भी हुआ था । बताया जाता है कि ठेकेदार का कोई करीबी जल निगम में कार्यरत है जिसके अनुकम्पा से ठेकेदार को ठेका आसानी से मिल जाता है । ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने बताया कि यदि जल्द पानी की टंकी चालू नहीं हुआ तो इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर करूंगा । ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरे मना करने के बाद भी ठेकेदार ने पक्की सड़क को बीचो बीच खोदकर पाइप को डाल दिया और सड़क को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कत उठाना पड़ता है ।


    खण्ड विकास अधिकारी कैम्पियरगंज ने बताया कि पानी की  टंकी चालू न होने की शिकायत मिली थी जिसे जिले की मीटिंग में उठाया गया था तो बताया गया कि अभी ठेकेदार ने विभाग को हैण्डओवर  नहीं किया है । और जल निगम को हैण्डओवर  करने के लिए निर्देशित किया गया है ।


    जल निगम के एक्सियन ने बताया कि मामले में ज्यादा समय बीत गया है और जे ई से अपडेट लेकर आपको  जल्द बता देगें ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728