Header Ads

ad728
  • Breaking News

    व्यापार मंडल रजि0 की पहल पर टुटने से बचा कौड़ीराम

    व्यापार मंडल रजि0 की पहल पर तोड़फोड़ से बचा कौड़ीराम

    तहसील ,राजस्व टीम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

    व्यापारियों को मिली बहुत बड़ी राहत

    नाली से पांच फीट पीछे लगाएंगे अपनी दुकानें


    कौड़ीराम गोरखपुर। बांसगांव संदेश। कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड की पहल पर उप जिलाधिकारी बांसगांव दिग्विजय सिंह के अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी बांसगांव अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसएचओ बांसगांव व गगहा की मौजूदगी में कौड़ीराम के व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक कौड़ीराम डाक बंगले में की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी व्यापारियों के बीच यह निर्णय लिया गया कि कौड़ीराम को तोड़फोड़ से बचाने के लिए सड़क के किनारे बनी नालियों से सभी दुकानदार अपनी दुकानें 5 फीट पीछे लगाएंगे। इस 5 फीट के अंदर अगर कोई भी अवैध निर्माण होगा तो उसे सभी व्यापारी हटा लेंगे। नहीं तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं रोडवेज की जमीन को खाली करने का अल्टीमेटम भी तहसील प्रशासन एवं रोडवेज की टीम द्वारा दिया गया इसमें किसी भी प्रकार की रियायत बरतने नहीं दिया जाएगा। पीसी शर्मा गली में जो रोड है उसे 20 फीट चौड़ी आरसीसी रोड बनवाई जाएगी। उक्त बैठक में कौड़ीराम व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय सेठ, संरक्षक अरुण कुमार राय उर्फ अन्नू राय, महामंत्री अजय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष अमन वर्मा, जटा शंकर दुबे, हरिश्चंद जायसवाल, मनोज दुबे, राज बहादुर राय, प्रदीप गुप्ता उर्फ गागा, ओमप्रकाश सिंह, विशंभर पांडेय, हृदय नारायण सेठ, उदय चौधरी, किशन मोदनवाल, पप्पू जायसवाल, राकेश जायसवाल, राकेश वर्मा, अशोक जायसवाल, पवन जायसवाल, दीपक जायसवाल , कमालुद्दीन व अन्य सैकड़ों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728