Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल परिसर में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश का किया गया भव्य स्वागत

    गोरखपुरआईजीएल परिसर में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश का किया गया भव्य स्वागत सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के परिसर में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश श्री सेंथिल पांडियन सी0 (आईएएस) का भव्य स्वागत बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा किया गया। आईजीएल परिसर में सुबह आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश सेंथिल पांडियन सी0 (आईएएस) ने नवनिर्मित्त ग्रेन आधारित आसवनी का निरीक्षण किया ततपश्चात बोटलिंग हाल में जाकर बन रहे उत्पादो की गुणवत्ता ,स्वच्छता,व हाइजीन का अवलोकन किया।तत्पश्चात आबकारी आयुक्त को लाइन में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बुके देकर उनका अभिनन्दन किया और उन्होंने आयुक्त महोदय को बताया कि आईजीएल के बिजनेस हेड द्वारा पूर्वांचल की महिलाओं को बड़ी तेजी से आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है,जिस पर आबकारी आयुक्त ने आईजीएल को बधाई दिया तथा एस के शुक्ल के साथ सभी पिंक लाइनो का निरीक्षण करते हुए वहाँ पर कार्यरत महिलाओं से उनके कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा की बात किया तो उन्होंने बताया कि बिजनेस हेड के नेतृत्व में सभी महिलाओं को घर तक कंपनी के वाहनों से पहुंचाया जाता है और कार्य करने हेतु सभी सुरक्षा उपकरणों को भी आईजीएल द्वारा दिया जाता है। आईजीएल के बिजेनस हेड द्वारा आबकारी आयुक्त को बैटरी कार में बैठा कर खुद कार ड्राइव करके पूरे प्लांट का निरीक्षण कराया।निरीक्षण के उपरांत आबकारी आयुक्त द्वारा आईजीएल के प्रबंध तंत्र की भूरी भरी प्रशंसा किया गया और आशा व्यक्त किया कि आईजीएल अपने उत्पादों को और ग्रेन ई इन ए से और बेहतर बनाकर बाजार में ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करेगा और साथ मे ही उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में भी इजाफा करेगा। आई जीएल के बिजनेस हेड द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल में आइंजीएल गोरखपुर व काशीपुर के उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए ब्रांडों का अवलोकन भी करवाया। इस दौरान आईजीएल द्वारा समाजिक क्षेत्रों में जनकल्याण के कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया।प्रजेंटेशन के दौरान महाप्रबंधक आनंद प्रकाश मिश्रा ने सीएसआर के कार्यों को और आगे बढ़ाते हुए इसे जारी रखने का संकल्प दुहराया।कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आज के दिन को अविस्मरणीय बताते हुए आये हुए आगुन्तकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन श्री अरबिंद कुमार राय, उपआबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार श्री डॉ सतीश चंद, उपजिलाधिकारी सहजनवां श्री सुरेश राय, सहायक आबकारी आयुक्त आईजीएल आसवनी श्री संजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक गोरखपुर राकेश त्रिपाठी,आबकारी निरीक्षक आइजीएल आसवनी मुसर्रफ अजीम, जितेंद्र श्रीवास्तव,, शैलेंद्र पांडेय, शैलेश चंद,रजनीकांत पांडेय आनंद सिंह, धीरेंद्र पांडेय, इत्यादि थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728