Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दिव्यांगजन के लिए पहली मदद- विक्रमादित्य नरायण सिंह

     _कोरोना के बढ़ते केस को देखकर फिर से मदद की तैयारी में जुट गए विक्रमादित्य_ 


    करुणा के कैसे फिर से बढ़ने लगे हैं इसको देख कर विक्रमादित्य सर्वप्रथम दिव्यांगजन के लिए अपने पास से मत तरह-तरह के मसाले नमक तेल के संग दवा का पैकेट तैयार कर दिव्यांगजन के घरों पर भिजवाने में लग गए इसमें उनकी मदद श्याम दिव्यांग जनों का नेतृत्व करते हुए कुछ सम्मानित दिव्यांगजन के उनके साथ लगे हुए हैं ।नवभारत निर्माण ट्रस्ट के मेंबर्स पिछले कोरोना काल से अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी तक दे रहे हैं सेवा । जब वैक्सीन की शॉर्टेज थी तब इनके अलग-अलग मेंबर्स के नंबर पर फोन करके लोग यह कंफर्म कर ले रहे थे कि कौन से स्वास्थ्य केंद्र पर कौन सी वैक्सीन उपलब्ध हैं । दिव्यांगजन को दिया जा रहा अलग से सुविधा, उनके घरों पर जाकर ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह लगा रहे वैक्सीन , करोना कॉल के पहले चरण से उनके द्वारा सबको राशन ,मास्क, आदि जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही थी । दिव्यांगजन के लिए इमरजेंसी में आने जाने की सुविधा के लिए अपनी गाड़ी से सबको मदद पहुंचाते थे । करोना के दूसरे चरण मे उनके द्वारा दिव्यांगजन के लिए ई रिक्शा चलाया गया साथही घंटी बजाओ मुहिम भी चलाकर सभी जनमानस के साथ-साथ दिव्यांगजन के लिए उनके घर पर जाकर दवा ,भोजन, राशन, सैनिटाइजर, मास्क वितरित किया जा रहा था और इनके मुहिम स्वर्ग रथ से दिव्यांगजन समेत सभी को फ्री में श्मशान घाट पहुंचाना तथा उनका अंतिम संस्कार करवाया जा रहा था ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728