Header Ads

ad728
  • Breaking News

    क्रमिक अनशन पर बैठे गोला तहसील केअधिवक्ता



    गोलाबाजार गोरखपुर 28 जून।

    गोला तहसील के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार के सम्मानित सदस्य सत्यप्रकाश शुक्ल के पुत्रवधु का पात्र होने के बावजूद भी पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति ना होने पर तहसील परिसर में मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है।

     प्राप्त बिबरण के अनुसार  गोला बार  एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजेश शाही ने कहा कि शासन ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया है।जिसमें गांव के उच्च मेरिट वाले व्यक्ति का ही चयन होना है।उसके पश्चात भी संगठन के अधिवक्ता सदस्य सत्यप्रकाश शुक्ल के पुत्रवधू का चयन नहीं हो पा रहा है।यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि एक महिला का पात्र होते हुए भी उसका चयन नहीं हो सका है।

    इस क्रमिकअनशन में गिरिजेश शाही,आमोद गौड़,राजेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश शुक्ल,कमलेश यादव प्रथम,रामानंद गिरी,गणेश शंकर भारती,जगरनाथ मिश्र,अखिलेश सिंह के साथ सहयोग में बार के अन्य सदस्य  इंदुभूषण ओझा,बीरबहादुर चंद,रन्तिदेव मिश्र,हरिवंश मणि शर्मा,विनोद पांडेय,राजकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728