Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश।पिडि़त ने लगाई गगहा पुलिस पर आरोप

    थाने पर खड़ी ट्रक,बालू गायब
    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।बालू लदी ट्रक से बीस मई को दुर्गेश गुप्ता का हुआ था एक्सीडेंट
    पिडित ने थाना प्रभारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक के ऊपर लगाया आरोप
    हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से किया था शिकायत
    अपर पुलिस अधीक्षक से जयहिंद गुप्ता ने लगाई गुहार
    गगहा क्षेत्र प्रदेश के मुखिया के गृहजनपद के दक्षिणांचल में स्थित गगहा पुलिस की कार्यप्रणाली पर पिडित ने प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
    थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गडही के  ओमप्रकाश गुप्ता का लड़का दुर्गेश गुप्ता बीस मई को गगहा बाजार में बाहर जाने के लिए गाड़ी पर अपना सामान रख रहे थे तभी बड़हलगंज के तरफ से बालू भरी ट्रक यूपी53इ टी4397 ने दुर्गेश गुप्ता को टक्कर मार दिया जिससे दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया.अस्पताल में इलाज के दौरान जहां एक पैर काटना पड़ा वहीं दुसरे पैर भी काफी चोटे आई है।जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.जयहिन्द गुप्ता ने आगे बताया कि हम बाइस मई को मुकदमे की कापी लेने गए साथ ही बालू लदी ट्रक थाना पर नहीं खड़ा नहीं पर थाना प्रभारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक से पूछने पर झल्ला कर बोले पुलिस अपना काम कर रही है भाग जाओ नहीं तो सही कर देंगे।.साहब नाराज क्यों हो रहे हैं अभी तो एक सप्ताह पूर्व ही भतीजे दुर्गेश की शादी हुई थी।हमारा तो सबकुछ छीन गया है यह कहते हुए रोनी सी सूरत लेकर थाना परिसर से बाहर निकल कर समाजसेवी व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष राधेमोहन सिंह को फोन कर आपबीती बताई की जिस ट्रक से हादसा हुआ था वह थाना पर बालू लदी ट्रक नहीं खड़ा है व मुकदमा की कापी भी नहीं दे रहे हैं.राधेमोहन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक से बात की तो उन्होंने का पुलिस का काम क्या है हम जानते हैं ट्रक कहा तुम्हें जानने की जरूरत नहीं है अपना काम करो पुलिस के काम पर हस्तक्षेप मत करो ।बहस के एक घंटे बाद गाली ट्रक आ गई व मुकदमे की कापी बिना अटेस्ट ही वादी को दे दिया गया.वही हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेमोहन सिंह ने गगहा प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक की शिकायत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।वही बृहस्पतिवार को जयहिंद गुप्ता ने अपर पुलिस महानिदेशक से दुर्घटना में प्रयोग लोडिंग ट्रक से बालू गायब हो के सन्दर्भ में शिकायत करते हुए गगहा पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।कि बीस मई को हिरासत में लिया गया ट्रक आखिर बाइस मई को सड़कों पर कैसे दौड रही थी ।यह आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728