Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल गिडा में विश्व पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण

    गोरखपुर सहजनवा


    गोरखपुर बांसगांव संदेश ।पाँच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर आईजीएल परिसर मे विशाल बृक्षारोपण कर प्रकृति के संग सदभाव की प्रतिबद्धता को फिर दोहराया। इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड ने पुरुषार्थ की पृथ्वी के श्रृंगार व वन धरा के भूषण दुर करे प्रदूषण, के संकल्प के साथ कुल 500 पौधो का वृक्षारोपण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के शानदार मार्गदर्शन तथा प्लांट मैनेजर आनन्द प्रकाश मिश्र के उपस्थित में वाराणसी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह , मुख्य अतिथि के गौरवशाली उपस्थिति में आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में डीजीएम इंजीनियरिंग शैलेशचन्द, के एल चौहान , प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा की अगुवाई में पर्यावरण के रक्षा व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मंशानुरूप आइंजीएल ने अब तक 25 हजार तंदुरुस्त पौधे लगा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह इस वृक्षारोपण के लिए पिछले एक सप्ताह से वन अधिकारियों के साथ मिलकर पौधों की गुणवत्ता परख कर रहे थे और तंदरुस्त पौधों को प्लांट में लगाने का कार्य किया।परिसर में जहां 50 की संख्या में आम फले हुए हैं वहीं कम्पनी में केला, आंवला,अंगूर के साथ सहजन के बड़े पैमाने पर पौधे लगे हुए हैं।आईजीएल का अगला मिशन जुलाई ,अगस्त में पच्चीस हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगवाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728