Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विकास में सड़कों की होती है अहम भूमिका : एडीओ पंचायत शैलेश राय



    गोलाबाजार गोरखपुर 9 जून।

    गांवों के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। जब गाँव की सड़कें अच्छी होगी तो गांव का विकास भी सुगम होगा। 

    उक्त बातें गुरुवार को विकास खण्ड गोला के एडीओ पंचायत शैलेश राय ने  ग्राम पंचायत धौरहरा में 4.99लाख लागत की  बनी 135 मीटर इंटरलाकिंग सड़क के लोकार्पण के वाद वहां उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि आज गांव और शहर में ज्यादा अंतर नही है। वर्तमान सरकार गांवों में सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा,शिक्षा , नाली और विद्युत का भरपुर इंतजाम कर रखी है। स्वरोजगार के लिए भी कारगर कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार गांवों को सुदृढ़ बनाने के लिए सड़क निर्माण कार्य करायी है। ताकि ग्रामीण जनता को आवागमन में कोई असुविधा न हो। ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे ने बताया कि इस मार्ग का नाम शिवचन्द यादव मार्ग रखा गया है। 

      इस अवसर पर सचिव उपेंद्र यादव,ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे, तकनीकी सहायक हुबलाल, इंद्रेश कुमार, नागेन्द्र कुमार, शैलष दुबे आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728