Header Ads

ad728
  • Breaking News

    माता-पिता की मुस्कान हैं युवा कुशल कर्मी : डा० सौरभ पाण्डेय

    युवाओं को मिला रोजगार,मिली चेहरे पर मुस्कान

    माता-पिता की मुस्कान हैं युवा कुशल कर्मी : डा० सौरभ पाण्डेय 

    भारत माता की उर्वरा शक्ति हैं आज का कुशल युवक- डा.एहसान अहमद

    शोभा कैपिटल आई टी आई पर लगा रोजगार मेला

    गोरखपुर शोभा कैपीटल आई० टी० आई., करीमनगर, चरगांवा, गोरखपुर में विशाल रोजगार मेला का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता करते हुए सौहार्द  शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय, प्रमुख धराधाम  इण्टरनेशनल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान रोजगार अभाव के समय में देश-प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों से सम्पर्क कर आई. टी. आई प्रवन्धक अजय कुमार पाण्डेय ने अपने अथक प्रयासों से आधा शतक विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराकर न सिर्फ इन विद्यार्थियों का विकास मार्ग प्रशस्त किया है बल्कि इनके माता-पिता के चेहरों पर मुस्कान ला दिया है। रोजगार मेला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डा० एहसान अहमद सदस्य माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, पाठ्यक्रम समिति ने कहा कि आज का रोजगार मेला वास्तव में अविस्मरणीय है। एक साथ एक ही छत के नीचे एक ही समय में 50 छात्रों को रोजगार मिलना यह बताता है कि मेधा और श्रम की आज भी मांग है। ये 50 छात्र भारत माता की उर्वरा शक्ति हैं जो इस देश के विकास के ध्वजवाहक हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि इजी.मिन्नत गोरखपुरी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवयत्री एकता उपाध्याय और युवा कवयित्री शुभी मिश्रा मीडिया प्रभारी धराधाम इण्टरनेशनल प्रशान्त पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किया । अतिथियों के कर कमलों से विद्यार्थियों को प्लेसमेंट लेटर प्रदान कराने के पश्चात आभार और धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्धक अजय कुमार पाण्डेय ने किया।
    इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी/यच आर राजवीर सिंह डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ग्रेटर नोएडा 
    ओंकार नाथ पाल प्रधानाचार्य, रविकांत मिश्रा, अल्ताफ आलम, उमा पाण्डेय, गुरु पाण्डेय व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728