Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

    गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

    गोरखपुर l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर में छठी पातशाही मीरी पीरी के मालिक धन-धन श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर पर बहुत धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया  । प्रातः काल से ही मुख्य ग्रंथी भाई राज सिंह जी ने नितनेम सुखमनी साहब का पाठ किया ,  तदुपरांत हजूरी रागी जत्थे भाई अमरजीत सिंह जी ने मनोहर कीर्तन किया । इसके उपरांत पंजाबी अकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू जी ने गुरु हरगोबिंद साहिब जी की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल जी गुरु घर में मत्था टेकने ह
    आये जिन का भव्य स्वागत किया गया उन्हें गुरु घर का सिरोपा प्रदान किया गया इस अवसर पर डॉ हर्ष कुमार सिन्हा , श्री ओम प्रकाश सिन्हा , गायत्री परिवार से श्री दीनानाथ सिंह,  श्री प्रवीण श्रीवास्तव,  इंजीनियर  मिन्नत , आकिब अंसारी ,आदिल अमीन इत्यादि लोग आए जिन का स्वागत किया गया अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया एवं एक रक्तदान शिविर श्री गुरु गोरक्षनाथ ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें श्री अरविंद कुमार गुप्ता जी ने 48 वीं बार रक्तदान किया  । इस अवसर  पर श्री गगन सहगल जी  श्री अंश कश्यप जी श्री दीनानाथ सिंह जी श्री अजय गुप्ता जी श्री नसरुद्दीन जी  श्री सुमित आन्नद जी,  श्री विवेक कुमार गुप्ता  श्री राज कौशिक जी श्री अरुण मिश्रा जी श्री राजकुमार सिंह जी श्री जितेंद्र सिंह जी इत्यादि ने रक्तदान किया किया  पूरे कार्यक्रम का संचालन जगनैन सिंह नीटू एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री नंदलाल लखवानी सरदार बलबीर सिंह श्री साधु राम जी श्री भजनलाल सरदार मंजीत सिंह भाटिया श्री ओम प्रकाश जी श्री हरीश जी श्री अनूप जी सरदार रघुवीर सिंह जी श्री अशोक मल्होत्रा जी सरदार राजेंद्र सिंह अमरजीत सिंह श्रीमती जसविंदर कौर सुरेंद्र कौर गुरमीत कौर गुरविंदर कौर मनी इत्यादि लोग उपस्थित थे l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728