Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एलपीजी भराई संयंत्र मे आन साइट मार्क ड्रिल का आयोजन हुआ


    गोरखपुरएलपीजी भराई संयंत्र में आन साइट मार्क ड्रिल का हुआ आयोजन सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। एलपीजी भराई संयंत्र में 11बजे सुबह ऑन साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे एमएसवी के एसआरवी से एलपीजी रिसाव के कारण आग लग गई | इसकी सूचना वाकी- टाकी द्वारा वहाँ पर उपस्थित वरिष्ठ एलपीजी ऑपरेटर राम सकल प्रसाद द्वारा सयंत्र में उपस्थित सभी अधिकारियो को दिया गया | संयंत्र में उपस्थित सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और अपनी अपनी टीम के साथ आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे | आपातकाल की सूचना जिलाधिकारी गोरखपुर, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी सहजनवां तथा अन्य विभागों को दिया गया। सूचना पाकर तुरंत अग्निशमन दल प्रभारी श्री विजयपाल एवं फायर ब्रिगेड सहजनवां अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँची। एच०पी०सी०एल० का अग्निशमन दल फायर चीफ के निर्देशानुसार आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। जिसमे की एचपीसीएल टीम एवं अग्नि शमन दल द्वारा 10 मिनट के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसी दौरान बचाव दल आशीष कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ घायल को निकालकर संयंत्र के एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां पहुंचाया। करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पाने के बाद आल क्लियर का सायरन दिया गया। इस ड्रिल में मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक, महेंद्र सिंह, वरिष्ठ संयंत्र प्रबन्धक, अभिषेक श्रीवास्तव, परिचालन अधिकारी, आशीष कुमार मीना, फायर स्टेशन गीड़ा से अग्नि शमन प्रभारी विजयपाल अपनी टीम के साथ मौजूद थे। एच०पी०सी०एल० के अग्नि शमन दल प्रभारी आलोक गोस्वामी, बचाव दल प्रभारी आशीष कुमार मिश्र सहायक दल प्रभारी आशीष कुमार मीना तथा संयंत्र के समस्त कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और प्रशिक्षित संविदा कर्मियों ने भरपूर योगदान दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728