Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रधान मंत्री मातृत्व सप्ताह दिवस में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

    गोरखपुरप्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।/पिपरौली-केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर माह की 9 तारीख को मनाया जाता है।जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच और ईलाज निःशुल्क किया जाता है।वृहष्पतिवार को सीएचसी पिपरौली पर कुल 47 गर्भवती महिलाओं की शुगर,बीपी,ब्लड तथा वजन की माप किया गया।5 महिलाओं में खून की कमी पाई गई।जिन्हें आयरन कैल्शियम के साथ खून बढ़ाने की दवा दी गयी।डाक्टर प्रियंका शाही,पूजा सिंह,मुंशीलाल गुप्ता की टीम ने जांच और दवा दी। मात्र दस महिलाओं की हुई नसबन्दी। सीएचसी पिपरौली पर हर पखवारे होने वाले नसबन्दी कैम्प में दस महिलाओं की नसबन्दी जिले से आये डाक्टर धनन्जय की टीम ने किया। ---------------------------------------------- संस्थागत प्रसव बढ़ाने में  आशा संगनी की भूमिका महत्वपूर्ण है-डा मिश्र सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।/पिपरौली-सरकार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और दवाएं प्रयाप्त उपलब्ध करा रही है, महिलाओं के प्रसव की सुविधा प्रत्येक अस्पताल पर है।साथ ही प्रसव के उपरान्त प्रत्येक धात्री को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।इसके बावजूद भी अस्पतालों पर संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं।ऐसे में आशा संगिनी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह गावों में भ्रमण करके महिलाओं को जागरूक करें।उपरोक्त बातें सीएचसी प्रभारी डाक्टर शिवानन्द मिश्रा ने कही।वह वृहष्पतिवार को सीएचसी परिसर में आशा संगिनियो की बैठक कर रहे थे।उन्होंने बैठक में नियमित टीकाकरण,महिला पुरुष नसबन्दी के साथ संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए कहा।इस दौरान राजगौरव सिंह,शिवबहादुर यादव,अजय श्रीवास्तव,आशा संगिनी पूनम,संध्या,अंजला,मालती मंजू आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728