Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रावण बध सम्पन्न होने के बाद भंडारे का हुआ आयोजन

    गोरखपुर*रावण वध के साथ संपन्न हुई रामलीला, भण्डारे का हुआ आयोजन* सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के रामनगर सुरस में चल रही सात दिवसीय राममहायज्ञ और रामलीला का कार्यक्रम बीती रात रविवार को रावण वध और विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में देर रात पहुंचे मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने आरती कर कार्यक्रम का समापन कराया। बताते चले कि रामनगर सुरस में 6 जून से श्री राम महायज्ञ और रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। बीती रात रविवार को लक्ष्मण मूर्छा के मंचन का दीदार करने के लिए विभिन्न गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। रविवार रात को रामलीला का आगाज धरती पूजा व प्रभु श्री राम की वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत भगवान श्री राम व रावण के बीच युद्ध का मंचन किया गया। जिसमें वानर सेना व राक्षसों के साथ युद्ध को भी प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही रावण वध का मंचन किया तो पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। हर तरफ उल्लास व तालियों की गड़गड़ाहट काफी समय तक जारी रही। वही सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने अयोध्या धाम से आये कथा ब्यास आनंद जी महाराज की पूजा कर राम सीता की आरती की। वही गीता सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा भण्डारे की ब्यवस्था की। वही ब्यवस्थापक मुकेश गिरी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार प्रकट किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728