Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इमामबाड़ा पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ. नाहिद शमा के निधन पर शोक

    इमामबाड़ा पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ. नाहिद शमा के निधन पर शोक

    गोरखपुर। जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज  मियां बाज़ार के उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ. नाहिद शमा (58) का लंबी बीमारी के बाद रविवार 19 जून को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहीं थीं। इमामबाड़ा पीजी कॉलेज में क़ुरआन ख्वानी व दुआ-ए-मगफिरत हुई। उनके निधन से शिक्षिकाओं व छात्राओं में गम का माहौल है।

    डॉ. नाहिद के छोटे भाई व रेलवे कर्मचारी खुर्शीद अनवर ने बताया कि इलाज के लिए उन्हें बराबर दिल्ली जाना पड़ता था। इस बार भी गईं मगर वह वापस नहीं लौट सकीं। रविवार को बटला हाउस जामिया नगर नई दिल्ली के कब्रिस्तान में ही उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। वह अपने पीछे पति कलाम अहमद, बेटा डॉ. फिजाइल व बेटी फरहीन फातिमा छोड़ गईं। डॉ. नाहिद अपनी सादगी, संजीदगी, उम्दा अखलाक व सामाजिक कार्यों की वजह से अदबी व सामाजिक क्षेत्रों में मशहूर थीं। डॉ. नाहिद ने कुछ समय के लिए इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज में प्राचार्य की जिम्मेदारी भी संभाली। वह आकाशवाणी के झरोखा कार्यक्रम में भी काम कर चुकी थीं। उन्होंने डॉ. सलाम संदेलवी की हयात व ख़िदमात पर मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नाज़ क़ादरी मरहूम की निगरानी में अपना शोध कार्य पूरा किया था। 

    गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग ने भी डॉ. नाहिद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए खिराजे अकीदत पेश किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728