Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नशे को त्याग कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें - एस॰पी॰ ट्रैफ़िक


    गोरखपुर। शहर को एक अच्छा शहर बनाने के लिए जिससे भारत में एक रोल मॉडल के तौर पर पेश किया जा सके इस दृढ़ संकल्प के साथ गोरखपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों में नशा मुक्ति , सड़क सुरक्षा तथा  स्वच्छता के संबंध में लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस क्रम में आज  महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के श्री राम गरीबराम हाल में नशा मुक्ति अभियान का संयुक्त कार्यक्रम यातायात पुलिस गोरखपुर द्वारा किया गया इसका उद्देश्य नशे को ना, जीवन को हा स्लोगन के साथ लोगों तक बच्चों के माध्यम से पहुंचाया जाय यातायात पुलिस अधीक्षक डॉ महेंद्र पाल सिंह एआरटीओ बीके सिंह डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया तथा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ,उप चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह यातायात निरीक्षक मनोज राय तथा अन्य शिक्षक गण स्कूल के स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह  द्वारा बच्चों से बातें करते हुए यह बताया गया है कि आप सभी लोग नौजवान हैं आप लोगों में असीमित ऊर्जा है इसका उपयोग सही दिशा में करें और अपने और अपने माता पिता के द्वारा बनाए गए लक्ष्य को पूरा करें तथा अपने शहर गोरखपुर को नशाखोरी से मुक्त करने में सहयोग करें  नशा हमारे समाज को बीमार कर रही है नशा करने से विभिन्न प्रकार के बीमारियां शरीर में उत्पन्न होती है नशा से हार्ट लीवर किडनी खराब हो जाता है नशा करने वालों की संख्या समाज में तेजी से बढ़ रही है जिससे हमको और आपको मिलकर रोकना है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके नशा तीन प्रकार के होते हैं , लीगल , ग़ैर लीगल और मडिसिनल ..नशा करने वाले व्यक्ति आपको हमेशा एकांत जगह पर बुलाता है तो आप कभी भी एकांत में ना जायें और नशा से दूर रहें और दोस्तों को  भी समझाएं की आओ हम ग्राउंड में चलते हैं क्रिकेट फुटबॉल हाकी या कोई अन्य गेम खेलते हैं जिससे उसका समय स्पोर्ट करने में व्यतीत हो और नशा करने से बच् जाए ।नशा करने से लोग घर परिवार ,दोस्त और रिश्तेदारों से दूरी बनाने लगते हैं तथा भोजन में कमी कर देते हैं जिससे उनके शरीर में प्रोटीन वसा विटामिन आदि की कमी होने लगती है तथा व्यक्ति कमजोर होने लगता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां शरीर में होने लगती हैं और वह मृत्यु तक पहुंच जाता है नशा करने से व्यक्ति के दिमाग पर अधिक प्रभाव पड़ता है जिससे दिमाग कमजोर होने लगता है और व्यक्ति को चिड़चिड़ापन होने लगता है और आंख से कम दिखाई देता है जिससे व्यक्ति आसपास के लोगों से उलझ जाता है और मारपीट करने लगता है तथा दिमाग पर नियंत्रण खत्म हो जाता है जिससे वाहन चलाते समय दुर्घटना होती है नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा झूठ बोलता है । तम्बाकू में 7000 प्रकार के ज़हर होते हैं जोकि आप सोच भी नहीं सकते ।यदि आपके घर में या रिश्तेदारो में कोई नशा करता है तो उसको समझाइए और उसका नशा करने का विरोध करिए ।यदि आपके स्कूल के 100 मीटर के आसपास किसी बीड़ी सिगरेट या शराब की बिक्री हो तो उसकी सूचना हमें यातायात हेल्पलाइन नंबर 80 8120 8567 पर दे जिससे संबंधित पर कार्यवाही की जा सके ।रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के आसपास कम उम्र के लड़के नशा करने वाले अधिक मिलते हैं जिस को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा प्लान तैयार किया गया है और उस पर काम भी किया जा रहा है जिस से बेहतर भारत का निर्माण हो सके और यह भी बताया गया कि आजकल  ज्यादातर यह देखने को मिलता है कि स्मैकिया गैंग के द्वारा स्कूली बच्चों को बहकाया जाता है जिससे आप लोग दूरी बनाए रखें तथा जानकारी होने पर इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दे जिससे कार्यवाही की जा सके इसके उपरांत एआरटीओ महोदय द्वारा यातायात नियमों के बारे में बच्चों को समझाया गया तथा वाहन चलाते समय गति क्या होना चाहिए इससे भी अवगत कराया गया इसके बाद डीआईओएस गोरखपुर महोदय द्वारा बच्चों को बताया गया कि यदि आपके स्कूल में गलत कार्य अथवा नशा करता है तो इसकी सूचना हमको दें।यातायात निरीक्षक श्री मनोज राय द्वारा बच्चों को बताया गया कि आप लोग पढ़ाई करने  की नशा करिए मादक पदार्थों की नहीं। मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने पर हम लोगों द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही की जाती है और बच्चों को यह भी बताया कि यही समय होता है बच्चों को बनने और बिगड़ने का ।आप लोग इस समय अच्छे से पढ़ाई करिए तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करें नशे में वाहन चलाने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ रोड पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों का भी जान जोखिम में डालते हैं अंत में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों और बच्चों को नशाखोरी से मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728