Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बारानगर सरयू नहर में पड़ा पानी का टोटा






    > पशु पक्षी पानी के लिए हो रहे बेहाल


    >   जायद के मौसम में सब्जी की खेती करने वाले किसान हैं पानी के लिए परेशान


    जून माह का दूसरा सप्ताह भी समाप्त होने के कगार पर


    > धान के नर्सरी  के लिये होगी कैसे तैयारी, वैकल्पिक साधन की तलाश कर रहे किसान



    > > , गोलाबाजार गोरखपुर 11 जून: गोला क्षेत्र के बारानगर से निकलने वाली चौधरी चरण सिंह बारानगर सरयू पंप कैनाल  शाखा में पानी का टोटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण  पशु पक्षी जीव जंतु के  सामने प्यास बुझाने का संकट  आ पड़ा है।  वही दूसरी ओर अधिकांश किसान जायद के फसलों को लेकर चिंतित है।  सिंचाई के लिए वैकल्पिक साधनों का तलाश करने को मजबूर हो गए है। जून माह का दूसरा सप्ताह भी बीतने के कगार पर है।लेकिन नहर में पानी न होने से धान के नर्सरी को डालने के लिए खेतो की तैयारी कैसे हो यह समस्या खड़ी पड़ी है।


     बताते चले कि जनपद के   दक्षिणांचल में  कृषि विकास की रीढ़ मानी जाने वाले बारानगर कैनाल सरयू नदी में स्थित पंप से लेकर  भेड़ीताल में मिलती है। यह अपनी मुख्य शाखा व उपशाखाओं के साथ हजारों एकड़ खेत की सिंचाई करती है ।और हजारों किसान इस नहर से प्रभावित होते हैं। नहर के आस-पास पानी की सुविधा के चलते किसान व्यापक मात्रा में सब्जी, मक्का व धान की खेती करते हैं लेकिन नहर में पानी के अभाव के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी की खेती करने वाले बारीडीहा निवासी बृजराज मौर्य, मुरलीधर मौर्य, रमाशंकर मौर्य, भवनियापुर गांव निवासी पूर्णमासी मौर्य, सुखराम मौर्य, फूलचंद मौर्य आदि का कहना है कि हम लोगों ने नहर के किनारे सब्जी की खेती किया है लेकिन नहर सूखी होने के कारण डीजल पंपिग सेट से फसल की सिंचाई करना पड़ रहा है। जिससे उत्पादन लागत बढ़ रहा है।   किसान धान की नर्सरी डालने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन नहर में पानी न होना, उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दे रहा है। रानीपुर के हरिकेश यादव, कटया के बबलू राय, सेमरी के बलराम तिवारी, भड़सड़ा के दिवाकर दुबे, नुआंव के संजय राय, अतरौला के ओमप्रकाश मौर्या, सुअरज के दिनेश सिंह, बनकटा के सच्चिदानंद राय का कहना है कि नहर में पानी न होने से कार्य करने की गति धीमी पड़ी हुई है। इस संबंध में पंप कैनाल के जेई से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया जबकि एसडीएम रोहित कुमार मौर्य का कहना है कि जल्दी ही विभागीय अधिकारियों से कहकर किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728