Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना सी एस सी के माध्यम से शुरू


    उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू, किसानों एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लाई गई "एकमुश्त समाधान योजना"अब CSC के माध्यम से भी शुरू

    अब प्रदेश के सभी जनपदों के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जनपद देवरिया में स्थित सभी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ताओं और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना में 30 अप्रैल 2022 तक के बकाये पर 100% सरचार्ज माफी की सुविधा शुरू हो चुकी है। अब संबन्धित उपभोक्ता अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है।

    योजना के महत्वपूर्ण बिंदू निम्नलिखित हैं :-

    यह जानकारी देते हुए सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक लोकेश प्रताप यादव द्वारा यह बताया गया कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन लिए सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जा चूके हैं, और साथ ही इसकी क्षेत्रवार मोनिटरिंग भी की जा रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728