Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सिक्टौर गांव में मनबढ़ नही बनने दे रहे है अमृत सरोवर

    ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी को दी अतिक्रमण की जानकारी

    सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है अमृत सरोवर

    सरहरी गोरखपुर। बांसगांव संदेश । विकास खंड चरगावा के ग्राम पंचायत सिकटौर में सरकारी बजट से अराजी न0 997 रकबा 308 एयर व भिटा आराजी संख्या 996 रकबा 324 एयर में स्थित पोखरे को अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है यह पोखरा गोरखपुर सोनौ



    ली मार्ग पर स्थित है। एक तरफ मुख्य सड़क और दूसरी तरफ रेलवे की इसलिए इसके अगल बगल की जमीनें काफी कीमती हो गई है। कुछ समय पहले से कुछ लोगो की निगाहे इस पोखरे को पाटकर व्यावसायिक बनाने की थी और अभी भी अतिक्रमण कर लकड़ी और सामान रखकर कब्जा किए हुए है। ग्राम प्रधान ने बताया कि पोखरे पर काम शुरू होते ही अतिक्रमण किए हुए लोगों को बताया कि अपना सामान हटा लें जिससे कि अमृत सरोवर बनाने में कोई परेशानी न हो लेकिन अभी भी लकड़ी न हटने से कार्य में बांधा आ रहा है मजबूर होकर ग्राम प्रधान पूनम देवी ने मुख्य विकास अधिकारी से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है।अब जबकि तीन तरफ से सफाई व कच्ची सीढ़ी बनाने काम पूर्ण हो चुका है एक तरफ से अतिक्रमण नहीं हटने से काम अधर में लटका हुआ है और पक्का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।बरसात शुरू होने का डर ग्रामीणों को सता रहा है कि बरसात शुरू हो गया तो अमृत सरोवर का काम अधूरा रह जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728