Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मिशन पायरिया मुफ्त के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

    गोरखपुरमिशन पायरिया मुक्त के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहजनवा / गोरखपुरबांसगांव सन्देश। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम देईपार पिपरौली मे- मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को देईपार पिपरौली ब्लाक मे किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानपती चन्द्र भूषण पांडेय के द्वारा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉ आशीष प्रताप मल्ल (दन्त व मुख कैंसर जबड़ा रोग विशेषज्ञ, लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर) , डा आशुतोष गुप्ता ( चर्म रोग विशेषज्ञ ) डा प्रवेंद्र राजपूत( डेंटल सर्जन) व सिटी डेंटल हॉस्पिटल सहजनवा, संदीप कुमार फार्मासिस्ट,अन्य डाक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा का शिविर व चिकित्सा शिविर मे (दांतो के रख रखाओ, गुटखा खाने से मुख मे होने वाले बीमारियों एवं डेंगू,टाइटफाईड बरसात से होने वाले दाद खुजली, चर्म रोग, कुष्ठ रोगियों व सर्दी जुखाम, ब्लडपेशर, गठिया इत्यादि रोगों के बारे मे जानकारी व इनसे बचाव के बारे मे सलाह व निशुल्क दवा वितरण 567लोगो को वितरण किया गया। चिकित्सक डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने लोगों को तंबाकू , पान मसाला, गुलमंजन,बीड़ी, सिगरेट, शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों व कैंसर, व मुख दुर्गंध तथा मुख मे होने वाली बीमारियों के बारे मे (जैसे मसूड़ों , मुँह, गाल, जीभ, गले के अन्दर बदलाव या मुँह खोलने या खाना निगलने) बताया। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने ये भी बताया कि आज के दौर में तंबाकू को बढ़ावा देने वाली फिल्मे , ओटीटी प्लेटफार्म और विज्ञापनों की वजह से लोग इसके ओर आकर्षित हो रहे हैं। जिसमें गंगेश पांडेय, टीनू , प्रियेश पांडे, गोपाल, इंद्रासन पाल व ग्रामवासी आदि लोग सम्मिलित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728