Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ऑपरेशन शिकंजा के तहत उपनिरीक्षक विज्ञानकर सिंह ने अभियुक्त को दिलाई कठोर सजा

    *एसएसपी के ऑपरेशन शिकंजा के तहत उपनिरीक्षक विज्ञानकर सिंह ने अभियुक्त को दिलाई कठोर सजा


    गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार पैरवी कर उन्हें सजा दिलाने का काम कर रही है एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। जिसके तहत गंभीर मुकदमों में  पैरवी कर अभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाना है।
    कैम्पियरगंज थाने में विगत 2019 में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना अभियुक्त द्वारा की गई थी।
    ऑपरेशन शिकंजा के तहत उपनिरीक्षक विज्ञानकर सिंह द्वारा अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए माननीय न्यायालय में लगातार पैरवी की जा रही थी।और अभियोग मे दोष सिद्ध होने पर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो- 4 गोरखपुर द्वारा अभियुक्त अली उर्फ अनवर अली को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 लाख 70 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।10-06-2022 को मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त अली उर्फ अनवर अली पुत्र शोहरत निवासी बरगदही टोला सेमरहिया थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर,  मु0अ0सं0 341/19 अन्तर्गत धारा 363,366,376, भादवि0 व 3/4 पास्को एक्ट थाना कैंम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के अपराध का दोषी पाये जाने पर 10 वर्ष का कठोर कारावास एव 170,000 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त सजा को दिलाने हेतु विवेचक उ0नि0 श्री विज्ञानकर सिंह व SPO श्री रामध्यान का अमूल्य योगदान रहा साथ ही कोर्ट मोहर्रिर कां0 सुशील कुमार सिंह के अथक प्रयासो एवं निरंतर पैरवी के फलस्वरूप ही, आज मा0 न्यायालय जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को सजा मिल सकी

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728