Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला तहसील सभागार में हुआ समाधान दिवस का आयोजन




    सी डी ओ ने किया समाधान दिवस की अध्यक्षता

    फरियादियो की भीड़ देख बौखलाये सी डी ओ ने लेखपालों  को तलब कर क्षेत्र में काम करने का दिया हिदायत

    राजस्व पुलिस के मामले रहे अधिक

    कुल 182 मामले आये पांच मामलों का हुआ निस्तारण

    गोलाबाजार गोरखपुर 18 जून

    गोला तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता डी एम की अनुपस्थिति में मुख्य बिकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने किया।मुख्य राजस्व अधिकारी एस के गौड़ सी एम ओ डा अश्वनी कुमार दुबे  तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला आदि ने समाधान दिवस पर आए फरियादियो की पीड़ा को बखूबी सुना। निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया। समाधान दिवस पर अचानक उमड़ी भीड़ ने सभी सक्षम अधिकारियों को सकते में डाल दिया।अध्यक्षता कर रहे सी डी ओ श्री सिंह को माइक से आदेश देना पड़ गया कि तहसील सभागार में समस्त राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल उपस्थित रहे ।फरियादियो के पीड़ा का निदान करने  में अपनी भूमिका का निर्वहन करे । समाधान दिवस पर आए जिले से समस्त अधिकारी ,फरियादी व राजस्व कर्मी से पूरा सभागार खचाखच भर उठा। सक्षम अधिकारियों ने एक एक कर पीड़ितों को सुना ।समाधान दिवस पर राजस्व व पुलिस से संबंधित अधिकांश मामले आये।समाधान दिवस पर कुल 182 मामलों में मात्र 5 मामले का निस्तारण हुआ।

    प्राप्त बिबरण के अनुसार समाधान दिवस पर हरपुर गाँव में  पत्थर नसब का प्रकरण आया ।सी डी ओ ने लेखपाल व दोनों पक्षो को तलब कर शीघ्र निस्तारण के लिए आदेश दिया ।चड़ेरिया ग्राम सभा मे खेलकुद की भूमि आराजी नम्बर 380,व 306 पर दबंगो द्वारा कब्जा करने  एवम चक मार्ग 55 पर सीमांकन के बाद भी कब्जा दखल न छोड़ने के वावद शैलेश पांडेय ने एक आवेदन देते हुए तत्काल  खाली करवाने की मांग  की ।जिसपर  सी आर ओ ने राजस्व निरीक्षक गोला को तत्काल कार्यवाही कर खाली कराने का आदेश दिया।

    इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज 

    कुमार गुप्ता राजस्व निरीक्षक बी डी राम त्रिपाठी सुरेश सिंह अवधेश यादव रमेश पांडेय विनय कुमार डा योगेंद्र सिंह अरुण कुमार सिंह संजय सिंह  सी बी चौरसिया  शैलेश राय  एस पी सिंह आर पी सिंह  सुरेश मौर्य सत्यकान्त तोमर नरसिंह वर्मा राघवेन्द्र प्रताप सिंह  वीरेंद्र पांडेय   सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728