Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विभागीय आदेश से हो रहा था खनन नायब तहसीलदार ने पकड़ लिया ट्राली





     गोलाबाजार गोरखपुर15 जून। गोला तहसील क्षेत्र के ककरही निवासी एक व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत किया है कि विभागीय आदेश से मिट्टी खनन किया जा रहा था लेकिन नायब तहसीलदार ने जबरजस्ती मिट्टी लदी ट्राली-ट्रैक्टर पकड़ लिया और उसकी झूठी रिपोर्ट बनाकर खनन विभाग को सौंप दिया। उन्होंने विभागीय जांचकर कार्यवाही की मांग किया है।  


           गांव के छंगेलाल गुप्ता ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि ओझौली गांव निवासी बासमती देवी पत्नी शंकर का खेत सोहराभार में स्थित है। उन्होंने घरेलू कार्य हेतु मिट्टी खनन विभाग के आदेश से निकलवा था। मैंने मंगलवार को मिट्टी निकालने के लिए भाड़े का ट्रैक्टर किराए पर लिया था। इसी बीच मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पंकज गुप्त, लेखपाल नवीन व अंतेश को लेकर खनन स्थान पर पहुंचकर खनन का कागज मांगने लगे। मैंने नायब तहसीलदार को खनन का कागज दिया मौके पर पेपर देखने के बाद उसे फर्जी बताते हुए हमसे पच्चास हजार रुपया की मांग करने लगे। असमर्थता जाहिर करने पर मेरे किराए के मिट्टी लदी ट्रैक्टर व ट्राली को तहसील में लाकर खड़ी कर दिए। मैंने रात 8 बजे तहसील पर आकर खनन विभाग के आदेश का पेपर उपजिलाधिकारी को दिखाया तो वे कागजात को सही बताकर नायब तहसीलदार के पास इस आशय से प्रेषित किए कि पेपर सही है लेकिन नायब तहसीलदार नहीं माने और बुधवार को मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाकर खनन विभाग को भेज दिए। इस संबंध में नायब तहसीलदार पंकज गुप्ता का कहना है कि मैं उपजिलाधिकारी के आदेश पर ही मौके पर गया था। मुझे मौके पर ट्रैक्टर का चालक कोई पेपर नहीं दिखाया। जिसे मैं तहसील लाकर उपजिलाधिकारी को सौंप दिया। अब वे ही उसे छोड़ सकते हैं। जबकि उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य का कहना है कि वे लोग उस समय कोई पेपर नहीं दिखा सके। इसी कारण रिपोर्ट भेज दी गई। अगर उनका पेपर सही है तो वहां से भी चौबीस घंटे में वाहन रिलीज करा सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728