Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हीरो मोटोकार्प की गाड़ियों के लिए लगा लोन मेला


    उदय इंटरप्राइजेज पर हुआ सुविधा लोन मेला का आयोजन
    हीरो एजेंसी कौडी़राम मे हुआ आयोजन

    कौडीराम गोरखपुर। बांसगांव सन्देश।उदय इंटरप्राइजेज हीरो एजेंसी कौडी़राम पर सुविधा लोन मेला का आयोजन किया गया। यह लोन मेला 14 जून से 19 जून 2022 तक चलेगा। इस लोन मेला में मात्र आधार कार्ड पर न्यूनतम ब्याज दर एवं न्यूनतम डाउन पेमेंट मे हीरो कम्पनी द्वारा फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसमे पुरानी गाड़ियों को एक्स्चेंज करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
    इसके साथ ही हीरो कम्पनी ने अपनी दो नई माडल डेस्टिनी एक्सटेक एवं स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की लांचिंग भी की। इस अवसर पर उदय इंटरप्राइजेज मे हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा इन दोनों माडलों का फीता काटकर लांच किया गया। इस सन्दर्भ में उदय
    इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मृत्युञ्जय चन्द ने कहा कि इसके अतिरिक्त हीरो कम्पनी द्वारा एक्सट्रीम एवं स्कूटर पर तीन हजार रुपये का एक्स्चेंज एवं लॉयल्टी बोनस तथा सुपर एवं ग्लैमर के कुछ मॉडलों पर दो हजार रुपये का कैश बोनस भी 30 जून तक दिया जा रहा है । श्री चन्द ने क्षेत्रवासियों से इन सभी स्कीमों का लाभ उठाने की अपील की है।
    इस अवसर पर एजेंसी के सेल्स मैनेजर अभय श्रीवास्तव, संदीप पांडेय, आदित्य पासवान,अंबुज मिश्रा, त्रिपुरारी पांडेय, अमित यादव, सत्यप्रकाश शुक्ला फाइनेंसर, नकुल दूबे श्रीराम फाइनेन्स एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728