Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रेक थ्रू संस्था ने किया मीडिया वर्कशाप का आयोजन


    कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर । बांसगांव संदेश। कैम्पियरगंज तहसील में कार्यदायी संस्था ब्रेक थ्रू के द्वारा महिलाओं पर हिंसा के विरूद्ध मीडिया वर्कशाप का आयोजन एन एच 29 होटल कैम्पियरगंज में किया गया । जिसमें महिलाओं पर होने वाली हिंसा के विरूद्ध जागरूकता के लिए मीडिया कर्मियों का सहयोग मांगा गया । संस्था के प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था 22 वर्षों से कार्य कर रही है । जो महिला मानवाधिकारों के लिए कार्य करती है । महिलाओं पर हिंसात्मक कार्यवाही का विरोध , किशोर किशोरियों की शिक्षा, लैगिंक भेदभाव व स्वास्थ्य आदि प्रमुख मुद्दों पर संस्था कार्य करती है । और संस्था महिलाओं को जागरूक करती है । अभी कैम्पियरगंज तहसील के 56 गांवो व स्कूलों में संस्था कार्य कर रही है । जिसमें संस्था को शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास परियोजना विभाग का सहयोग प्राप्त है । मोहम्मद नदीम सिद्दकी ने वीडियो दिखाकर बताया कि संस्था का उद्देश्य लोगों को ऐसे मुद्दों पर जागरूक करना है जिसमें वह अपनी आवाज उठा नहीं पाते । आशीष मिश्रा ने संस्था व मीडिया के बीच बेहतर संबंध के बारे में चर्चा किया और नीलम व अर्पिता ने पी आर ए की शेयरिंग को बताया । उक्त अवसर पर बांसगांव संदेश न्यूज से कन्हैया लाल जायसवाल व विवेक कुमार, हिन्दुस्तान से वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय व सतेन्द्र यादव, अमर उजाला से सुनील यादव, राष्ट्रीय सहारा से मनीष सामन्त, तेज लाइव से सचिन यादव सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728