Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सुबह माइनर कटा शाम को विभाग ने कराया मरम्मत

    गोरखपुर*सुबह माइनर कटा, शाम को विभाग ने कराया मरम्मत सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।हरपुर बुदहट क्षेत्र के बुदहट माइनर में आज सुबह गुरुवार को नहर कट जाने से बसखुरा गांव के किसानों की 30 एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गयी। ग्रामीणो की सूचना पर विभाग ने शाम तक नहर का मरम्मत करवा दिया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। बताते चले कि सरयू नहर खण्ड से निकली बुदहट माइनर की नहर आज सुबह कट गई जिससे किसानों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ,ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची नहर विभाग की टीम ने कटी नहर का मरम्मत कर दिया। *अराजकतत्वो ने सिंचाई के लिये काट दी थी नहर* सरयू नहर खण्ड के अधिशाषी अभियंता सत्यप्रकाश दुबे ने कहा कि धान की सिंचाई के लिये कुछ अराजकतत्वो ने नहर काट दिया था। जिसको सज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा नहर को बांध दिया गया और अराजकतत्वो को चेतावनी देकर दुबारा ऐसी गलती ना करने की शर्त पर छोड़ा गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728