Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने परिसर में योग शिविर का किया आयोजन

    गोरखपुरअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने परिसर में विशाल योग शिविर का आयोजन कराया। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव उत्तर प्रदेश ।आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ मन और सकारात्मक विचारो की उत्पत्ति होती है। आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर कम्पनी के कर्मयोगियों को सम्बोधित करते हुए आईजीएल के बिजनेस हेड ने योग की पद्धति पर विस्तार से सम्बोधित करते हुए कहा कि योग गुरु रामदेव के साधना से पांच हजार वर्ष पुरानी हमारी यौगिक विरासत को पीएम मोदी के नेतृत्व में समूची दुनिया ने योग को भारत के प्रयास को न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि सम्पूर्ण विश्व ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस की मान्यता भी दी।आज आठवें योगा दिवस पर बिजनेस हेड ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की थाती योग को अपना कर जीवन को संवारने का काम कर रही है,और हम भरतवंशियों को भी योग को जीवन का प्रमुख हिस्सा बना कर इसे नित प्रति दिन करते हुए जीवन को सुखमय बनाने के प्रयास करने चाहिए।योग शिक्षक मिथलेश यादव ने सबको योगा सिखाते हुए योगा से बीपी सुगर व तनाव को कम करने के हेतु अभ्यास भी करवाया।उक्त अवसर पर योग शिक्षक श्री ममिथिलेश यादव जी को श्री एस के शुक्ल ने भगवतगीता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए योग को बढ़ावा देने के लिये साधुवाद दिया।उक्त कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में प्लांट मैंनेजर श्री एपी मिश्रा, शैलेशचन्द,एके सिंह , अजित त्रिपाठी, के एल चौहान, रजनीकांत पांडेय,अरुण चतुर्वेदी,अखिलेश शुक्ल,संदीप त्रिपाठी, कुन्नपन, सूर्यनारायण पांडेय,डॉ कमलेश सिंह,अतुल पांडेय,साक्षि इत्यदि उपस्थित थे।मंच संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने किया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728