Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारतीय शिक्षक टीम नेपाल पोखरा के लिए हुई रवाना

    गोरखपुर l भारतीय शिक्षक  टीम नेपाल पोखरा के लिए रवाना हो चुकी है जिसमें विभिन्न खेल बास्केटबॉल वॉलीबॉल क्रिकेट( महिला पुरुष )एथेलेटिक्स कबड्डी मैं कुल 40 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है,
    नेपाल यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट संघ द्वारा आयोजित हो रहा है जिसके प्रेसिडेंट्स प्रदीप राउत  जी ने बताया कि  सुबह क्रिकेट मैच होगा और उसके बाद  शाम को एथेलेटिक्स  बास्केटबॉल मैच होगा , इस आयोजन के सैक्रेटरी  विष्णु पीएस पौडेल , ऑर्गेनाइजर अनीश  नारौला  तथा यू पी  सैक्रेटरी  श्रवण कुमार   हैं,  इंन्हीने ने बताया  कि यह पहला इंटरनेशनल  गेम है जिसमे देहरादून नेशनल गेम की विजेता टीम प्रतिभाग कर रही है, इस प्रतियोगिता में बिभिन्न टीचर्स खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है, डॉक्टर श्रवण कुमार मौर्य ,डॉ जितेंद्र  कुमार, सतीश कुमार मौर्या, संजीत  कुमार सरोज प्रतापगढ़, अरुण कुमार, संतोष कुमार मौर्या, नवीन कुमार मिश्रा,  चंद्र बली सिंह, मनोज सिंह गोपाल सक्सेना, मनीषा सिंह, मनीष मौर्य, रत्नमाला,  पूनम गुप्ता, कल्पना सिंह, सिमरन कौर ,नृपेंद्र राज, शिवाली जयसवाल,देवेंद्र सिंह,उदय कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश, सुजीत, सन्दीप, अरुण चौधरी, सर्वेश यादव अमित कुमार, आशा शर्मा , धरीज सिंह , चन्द्र मोहन सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728