Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौपाल लगाकर बताई सरकार की योजनाएं

    गोरखपुरचौपाल लगातार कर बताई सरकार की योजनाएं सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। उपजिलाधिकारी द्वारा शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन एवम अनुश्रवण हेतु बुधवार को सहजनवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गंगटही के प्राथमिक विद्यालय मदरिया में चौपाल आयोजित किया गया। जिलाधिकारी के मीटिंग में ब्यस्तता के चलते उपजिलाधिकारी खजनी चौपाल में नही आ सके, उनकी जगह खजनी वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने चौपाल में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया। राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महीने में नियमित राशन के साथ -साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में राशन मिल रहा है। गांव में अमृत सरोवर बन रहा है जिसमे मनरेगा मजदूरों को गांव पर ही रोजगार मिलना है। चौपाल में मौजूद किसानों और बुजर्गो को किसान सम्मान निधि, पेंशन, और फसल बीमा योजना के बारे में भी बताया गया। उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, विधवा पेंशन,आवास, शौचालय के उपयोग के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम सचिव लोकेश,प्रधान प्रतिभा पांडेय, लेखपाल रामविलाश सिंह, जेइ राजेश कुमार, बबलू पांडेय,सहित आशा,आंगनबाड़ी,सफाईकर्मी एवं अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728