Header Ads

ad728
  • Breaking News

    व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जनपद में बनाये गये 15 अग्रसारण केन्द्र




    बहराइच । बाँसगांव संदेश,(बीएन सिंह)  जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने हेतु जनपद के लिए 15 पंजीकरण/अग्रसारण केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। निर्धारित किये गये अग्रसारण केन्द्रों पर हाईस्कूल के 600 एवं इण्टरमीडिएट के 400 कुल 1000 छात्रों की अधिकतम सीमा तक अग्रसारण किये जायेंगे। जबकि इण्टरमीडिएट पत्राचार पंजीकरण के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अग्रसारण की अधिकतम सीमा 800 तक निर्धारित की गई है।
    डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि राजकीय इ.का. बहराइच इण्टरमीडिएट पत्राचार व हाईस्कूल बालक, राजकीय बालिका इ.का. बहराइच इण्टरमीडिएट पत्राचार व हाईस्कूल बालिका, श्री रामजानकी इ.का. रूपईडीहा, हुकुम सिंह इ.का. कैसरगंज, राजकीय इ.का. लखैय्याकला नानपारा  तथा श्री शंकर इ.का. नानपारा द्वारा इण्टरमीडिएट पत्राचार, राजकीय इ.का. भग्गड़वा, राजकीय बालिका इ.का. नवाबगंज, राजकीय बालिका इ.का. कैसरगंज, राजकीय इ.का. रमपुरवा, राजकीय हाईस्कूल रमपुरवा मटेही मिहींपुरवा, राजकीय हाईस्कूल नकाही, महसी, राजकीय हाईस्कूल गंगापुर पयागपुर, राजकीय हाईस्कूल टेण्डवा सिस्टीपुर व राजकीय हाईस्कूल सलारपुर मिहींपुरवा से इण्टरमीडिएट बालक/बालिका व हाईस्कूल बालक/बालिका वर्ग को अग्रसारण की सुविधा प्राप्त होगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728