Header Ads

ad728
  • Breaking News

    21 जुलाई को आईटीआई में आयोजित होगा रोज़गार मेला




    बहराइच । बाँसगांव संदेश। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटी आई व कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में 21 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेन्ट डे/रोजगार के अन्तर्गत आईटीआई परिसर नानपारा रोड बहराइच में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 05 कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्लेसमेन्ट डे/रोजगार मेले में उ०प्र० कौशल विकास मिशन व आई०टी०आई० प्रशिक्षित युवा तथा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
    उन्होंने बताया कि जनपद बहराइच के स्थानीय नियोजक आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने संस्थान में रोजगार प्रदान कराने हेतु प्रतिभाग कर रही है। साथ ही पशुपतिनाथ बॉयोटेक्नालॉजी, गोरखपुर द्वारा एस0आर0 के 58 पदो पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु सीमा 18 से 40 वर्श वेतन रू0 9500 प्रतिमाह, एल0आई0सी0 एजेन्ट रिक्रूटमेन्ट एजेन्सी द्वारा एल0आई0सी0 एजेन्ट के 30 पदो पर हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 50 वर्ष वेतन रू0 6000 प्रतिमाह एवं कमीशन के साथ, नव भारत फर्टिलाइजर लि0 द्वारा एस0आर0 के 100 पदो पर हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु सीमा 20 से 40 वर्ष रू0 8000 प्रतिमाह, सेक्योरिटी इन्टेलीजेन्स सर्विसेज इण्डिया लि0 द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पदो पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 21 से 37 वर्ष वेतन रू0 14000 प्रतिमाह एव ंमेगा माइन्ड सल्यूशन द्वारा टेलीकालर के 500 पदो पर इण्टर उत्तीर्ण आयु सीमा 18 से 35 वर्ष वेतन रू0 14140 प्रतिमाह प्लेसमेंट देने हेतु मेले में प्रतिभाग किया जा रहा हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728