Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीईओ गिड़ा और आईजीएल के बिजनेस हेड ने हरित गीडा स्वच्छ गीडा के अंतर्गत 25हजार पौधरोपण का हुआ शुभारम्भ


    गोरखपुरसीईओ गीडा एवं आईजीएल के बिजनेस हेड ने हरित गीडा स्वच्छ गीडा के अंतर्गत 25 हजार पौध रोपण का किया शुभारंभ। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ के अनुप्रेरणा और मार्गदर्शन में आज इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड द्वारा दाना पानी से लेकर आइजीएल परिसर के अंतिम छोर तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत सीईओ गीडा आईएएस पवन अग्रवाल एवं एस के शुक्ल ने संयुक्त रूप से पौधरोपण करके किया।और सीईओ गीडा द्वारा आईजीएल के इस पुनीत अभियान की तारीफ किया गया और अपेक्षा किया की इस अभियान को अन्य गीडा स्थित कंपनियों को करने की जरूरत है । आइजीएल द्वारा शासन व प्रशासन के कार्यो में हमेशा अग्रिम भूमिका निभाई जाती है।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्र व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द के नेतृत्व में भूमि समतल और गड्ढे खोदने का कार्य कराया गया था । सभी अतिथियों के प्रति डॉ सुनील कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आइंजीएल द्वारा निरन्तर कई वर्षों से बड़े पैमाने पर किये जा रहे वृक्षारोपण के कार्यो की प्रशंसा करते हुए सीईओ गीडा ने बिजनेस हेड के नेतृत्व में चल रहे कार्यों को एक देवदुत की तरह शानदार भागीरथ प्रयास बताते हुए नेक कार्यों की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।उक्त अवसर पर कम्पनी के प्लांट मैनेजर आनन्द प्रकाश मिश्रा,अखिलेश कुमार शुक्ला, सहायक उद्यान अधिकारी अमित कुमार गौड़, वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला अरुण मिश्रा, पीएफ निरीक्षक अनुनय श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान भपसा अजय यादव, सुनील यादव, डॉ कमलेश सिंह, बृजेश कुमार अग्रहरि इत्यादि उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728