Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हरित प्रदेश स्वच्छ प्रदेश के अंतर्गत डीएफओ एवं आईजीएल बिजनेस हेड एसके शुक्ला द्वारा 300 पौधारोपण किया गया

    गोरखपुरहरित प्रदेश,स्वच्छ प्रदेश अभियान के अंतर्गत डी एफ ओ एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल के द्वारा आज 300 पौधों का रोपण किया गया। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश।उत्तर प्रदेश सरकार के 35 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य में इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड द्वारा अपना सर्वोत्तम योगदान किया जा रहा है और 25 हजार पौधरोपण को तय समय पर पूरा करके इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा। आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद वन अधिकारी आईएफएस विकास यादव जी थे और संयुक्त अतिथि व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल थे, तय समयाअनुसार डीएफओ महोदय 10 बजे गीडा स्थित आईजीएल के परिसर में पहुँच कर वृक्षारोपण किया और परिसर में वर्षों से लगाये गए पौधों का बारीकी से अवलोकन करते हुए काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में आइंजीएल द्वारा बड़े पैमाने पर किये गए पौधरोपण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए मियाबाक़ी पद्धति से किये गए पूर्व के पौधों का गहन निरीक्षण कर दूसरे व तीसरे भूखंडों का भी निरीक्षण करते हुए आगामी 15 अगस्त तक बाकी 24 हजार पौधों के लगाए जाने के सम्बंध में प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विधिपूर्वक अनुकूलन के आधार पर भूमि की तैयारी के साथ पौधों के बेहतर तरीके से पौधरोपण पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार भी रखे। ग्रामीणों द्वारा साझा किया गया कि गीडा परिक्षेत्र को हरित गीडा स्वच्छ गीडा के स्लोगन को आइजीएल एस के शुक्ल के नेतृत्व में याथार्त करते हुए मार्गदर्शन भी दे रही है की स्वच्छ मन और पवित्र भावना से जनकल्याण के कार्यो को किया जाए तो विधाता पूर्ण सहयोग करता है।जिला वन अधिकारी पौधरोपण के बाद कम्पनी द्वारा स्थापित मोहन लाल भरतिया लॉन में पहुंचकर उद्यान की खूबसूरती व पर्यावरण के लिहाज से लगाये गए औषधीय गुणों के पौधों को देखकर बिजनेस हेड एस के शुक्ल के प्रयासों की जमकर तारीफ किये,और अपेक्षा व्यक्त किया की आईजीएल अपने परिसर में आथिक से अधिक पौधरोपण कराए और इसी तरह जनसरोकार से अपने रिश्ते को और मजबूत करते हुए आम जन के बेहतरी हेतु नए नए कार्य आगे भी करती रहे और आइजीएल के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादो को विश्व बाजार में पहुचाकर गोरखपुर को एक नई पहचान दिलाये।आज के इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों के प्रति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिह ने सभी के प्रति ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।उक्त समारोह में प्लांट मैनेजर आनन्द प्रकाश मिश्रा ,अखिलेश शुक्ला,सुरक्षा अधिकारी संदीप त्रिपाठी, सुनील यादव,के साथ बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728