Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नाला निर्माण में भारी अनियमितता और सड़क पर कीचड़ का अम्बार।

    बाँसगाँव संदेश गोरखपुर
    गोरखपुर। भरोहिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारहपाटी में रमवापुर आभूराम तुर्कवलिया रोड पर दो महीने से धीमे गति से हो रहे सड़क के दोनों पटरियों पर एक तरफ नाला निर्माण तो दूसरे तरफ ग्रामीण पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन डाला जा रहा है जिसमें नाला निर्माण और पाइप लाइन बिछाने के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान निकाली गयी मिट्टी को सड़क के बीचों बीच छोड़ दिया जा रहा है।और एक हल्की बारिश होने पर भी पूरे सड़क पर चिकनी मिट्टी का कीचड़ पूरे। एक किलोमीटर फैली हुई है राहगीर,और स्कूली छात्र छात्राएं सड़क पर गिरकर घायल और कपड़े गंदे होने से आधे रास्ते से ही घर वापस आने को विवश हो रहे हैं। समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं।और स्कूल की पढ़ाई छूट जारही है। उधर नाला निर्माण में भारी अनियमितता नाला निर्माण की खुदाई सड़क से सात फिट गहरा और नाले के नींव में सिर्फ गीट्टी और पतली बरसाती डालकर हल्की पतला ढ़लाई किया जा रहा है और नाले की दीवार की हाइट मात्र साढ़े तीन फिट ऊचा बनाय जा रहा है और ठेकेदार निर्माण में घटिया मोरंग, लोकल बालू,और मिट्टी में सने गिट्टी का सीधे धड़ल्ले से स्तेमाल किया जा रहा है।एवं नाला निर्माण में, नाले की दिवार करीब चार फिट, सड़क से नीचे सिंगल हाइट पर बनाया जारहा है। और नाले की दोनों दिवारों को आपस में लोड पड़ने,और सटने या भिड़ने से बचाने के लिए कहीं भी दोनों के बीच डाट गाटर बिम नहीं बनाया जा रहा है। नाले की दिवारें ढहने की आशंका।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728