Header Ads

ad728
  • Breaking News

    5 अगस्त 2022 को आईजीएल के बिजनेस हेड की अध्यक्षता में अल्कोहल उद्योग पर अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का होगा आयोजन


    गोरखपुरपाँच अगस्त 2022 को आइंजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में एक एल्कोहल-वेब उद्योग पर अन्तराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश 5 अगस्त 2022 को होटल दी ग्रांड न्यू दिल्ली मेंआयोजित अन्तराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में विश्व के तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने शामिल होने हेतु अपनी सहमति प्रदान किया है ,कुछ प्रमुख देशों के नाम, यूएसए, हंग्री, ब्राजील,फ्रांस ,डेनमार्क सहित अन्य देशों इसमे शिरकत करेंगे। आइजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल द्वारा इस शिखर के आयोजन के कुछ प्रमुख व्यापारिक गतिविधियों तथा तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किया जा रहा है,इस अन्तरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मुख्य आयोजनकर्ता उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन है। ऐल्कोहल वेब पर आधारित अन्तराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के 160 से अधिक आसवनियो के नेतृत्वकर्तायो ने इसमे सम्मलित होने हेतु इच्छा प्रगट की है।और इस अन्तराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन ही पूरे विश्व की आसवनीयो के विकास और उत्पादन पर आधारित है , तथा सम्पूर्ण विश्व मे इस क्षेत्र में अपनाई जाने वाली तकनीकी,नवाचार,के साथ ही उत्पादन प्रकिया को सरल और सुगम बनाने के साथ आसवनियों के स्वचालन, डीजिलिटिकरण ,बढ़ी कृण्वन प्रक्रिया क्षमता के साथ ही पैकेजिंग, पेट बोतल एवं टेट्रा पैक आदि में हुए शोध पर आपस मे एक दूजे से अनुभवों को साझा करने की अब तक कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी और ज्ञानवर्धक सम्मेलनों में से एक साबित होगी। एस के शुक्ल बताते है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व शानदार मार्गदर्शन में राज्य की आसवनियों ने अपने नैसर्गिक क्षमता से वैश्विक क्षितिज पर राज्य को एक नए स्वरूप में रेखांकित कर रहा है।बीते पिछले पांच वर्षों में सरकार के समर्थन एवं सहयोग से आसवनियों की संख्या 61 से बढ़कर 78 हो गयी है,और इस क्षेत्र में तकरीबन 6500 करोड़ का निवेश भी आया है। इस प्रकार के हुए चमत्कारिक परिणामो ने मदिरा उत्पादन की क्षमता को 170 से बढ़ाकर 270 करोड़ थोक लीटर तक पहुंचा दिया है। यूपीडिये द्वारा इस शिखर सम्मेलन का आयोजन उत्तरप्रदेश के गौरवशाली नेतृत्व तथा बड़े पैमाने पर आसवनियों में हुए निवेश तथा सर्वश्रेष्ठ तकनीकी के माध्यम से उत्पादकता एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता का मानदंड स्थापित करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ उत्तरप्रदेश को संपूर्ण विश्व के उद्यमियो के समक्ष निवेश हेतु आज आकर्षित कर रहा है। इस अंतराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में अपरमुख्य सचिव आईएएस श्री संजय आर भुसरेड्डी के साथ आबकारी आयुक्त आईएएस सैन्थिल पांडियन सी की गरिमामयी उपस्थिति होगी।और इनके साथ आसवनियों के नेतृत्वकर्ता व इस क्षेत्र के विशेषज्ञ भी मौजूद होंगे। उक्त अधिकारी मय के साथ श्री अजय के आर, उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव तथा डॉ दिनेश टी भोंसले निदेशक एबी विष्टा साउथ एशिया और पूर्व अध्यक्ष सीएलएफएमए की उपस्थिति इस कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करेगी।उपरोक्त जानकारी आइंजीएल के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया है।आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के इस प्रयास से गोरखपुर जनपद की निर्मित देशी व विदेशी मदिरा संपूर्ण विश्व मे अपना परचम लहरायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728